/newsnation/media/media_files/2025/09/05/viral-race-video-2025-09-05-20-47-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियां बटोरता है. इस बार एक ऐसा दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग मुस्कुरा भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक युवक अपनी ही मां को कार रेस के लिए चैलेंज करता है. खास बात यह है कि बेटे के पास Toyota Fortuner है, जबकि मां Porsche चलाती नजर आती हैं.
मां तो चकमा दे देती हैं
वीडियो की शुरुआत में युवक कैमरे की तरफ देखकर कहता है, “आज मेरी मां मुझसे रेस लगाने वाली हैं.” यह कहते ही दोनों गाड़ियों की स्पीड बढ़ाने की तैयारी शुरू होती है. लेकिन जैसे ही स्टार्ट होता है, युवक हैरान रह जाता है क्योंकि उसकी मां अपनी Porsche की स्पीड अचानक बढ़ा देती हैं और देखते ही देखते आगे निकल जाती हैं. यह नजारा देखने वालों को बिल्कुल फिल्मी लग रहा है.
वीडियो देख यूजर्स क्या कहा?
इस मजेदार मुकाबले को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई कह रहा है, “मां ने बेटे को सबक सिखा दिया कि कभी महिलाओं को हल्के में मत लो.” तो किसी ने लिखा, “Fortuner की ताकत अपनी जगह, लेकिन Porsche का मुकाबला करना आसान नहीं.” वहीं कई लोग मां की ड्राइविंग स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
तेजी से वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे एंटरटेनिंग फैमिली रेस कहा. दिलचस्प यह है कि आमतौर पर सोशल मीडिया पर पिता-बेटे या दोस्तों की रेसिंग क्लिप देखने को मिलती हैं, लेकिन मां-बेटे की ऐसी भिड़ंत बहुत कम देखने को मिलती है. यही वजह है कि लोग इसे बेहद यूनिक मान रहे हैं.
भले ही यह वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया गया हो, लेकिन इसमें छुपा मैसेज यह भी है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. ड्राइविंग को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि पुरुष ही बेहतर ड्राइवर होते हैं, मगर यह वीडियो उस सोच को मजेदार ढंग से तोड़ता हुआ नजर आता है.
ये भी पढ़ें- बच्चे ने बिना डरे संभाला विशालकाय कोबरा, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन