बच्चे ने बिना डरे संभाला विशालकाय कोबरा, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा घर के अंदर खतरनाक कोबरा सांप को बिना डरे संभालते हुए नजर आता है. वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए और सवाल उठाने लगे कि अगर सांप काट लेता तो बच्चे की जान ही चली जाती.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा घर के अंदर खतरनाक कोबरा सांप को बिना डरे संभालते हुए नजर आता है. वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए और सवाल उठाने लगे कि अगर सांप काट लेता तो बच्चे की जान ही चली जाती.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video snake (3)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा घर के अंदर विशालकाय कोबरा सांप को संभालते हुए नजर आ रहा है. कोबरा का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन यह बच्चा बिना किसी डर के उसे आसानी से पकड़ता है.

घर के अंदर हुआ स्टंट

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा अपने घर के कमरे में है और सामने एक बड़ा कोबरा फन फैलाए खड़ा है. इसके बावजूद बच्चा बिना घबराए सांप की ओर हाथ बढ़ाता है और उसे पकड़ लेता है. खास बात यह है कि बच्चे की मां भी वहीं मौजूद है और वह इस खतरनाक स्टंट को देखकर हंस रही होती है. मानो उनके परिवार के लिए यह कोई आम खेल हो.

वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट? 

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ ने इसे बेहद खतरनाक बताया और लिखा कि बच्चे की जान कभी भी खतरे में पड़ सकती थी. वहीं, कई यूजर्स ने परिवार की गैरजिम्मेदारी पर सवाल उठाए.उनका कहना था कि इतना जहरीला सांप अगर काट लेता तो पलभर में जान जा सकती थी

कोबरा सांप होते हैं खतरनाक

कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है और उसके काटने के बाद तुरंत इलाज न मिले तो इंसान की मौत तक हो सकती है. ऐसे में बच्चों को इस तरह के जोखिम भरे स्टंट से बिल्कुल दूर रखना चाहिए. यह वीडियो भले ही रोमांचक लगे, लेकिन इसके पीछे खतरे की गहराई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं कि सांपों के साथ इस तरह का खेल किसी भी हालत में सुरक्षित नहीं हो सकता. बच्चा भले ही निडर दिखा हो, लेकिन कोबरा जैसे सांप को हाथ लगाना जान से खेलने के बराबर है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर डांस कर रही युवती पर पुलिस ने बोल दिया धावा, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

snake video trending Flying Snake Video snake video Poisonous Snake Video snake videos Big Snake Video Cobra Ka Video Cobra Ka Video Viral Sanp Ka Video
Advertisment