/newsnation/media/media_files/2025/08/31/viral-dance-video-police-2025-08-31-23-25-16.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती सड़क पर मस्ती में डांस कर रही होती है. तभी पीछे से पुलिसकर्मी वहां पहुंच जाता है और इसके बाद जो कुछ होता है, वह लोगों को चौंका देता है.
आखिर पुलिस करना क्या चाहता है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी युवती को देख पहले रुकता है और फिर उसके पास आ जाता है. इसके बाद वह युवती को घूर-घूरकर देखने लगता है और अजीबोगरीब हरकत करने लगता है. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी युवती का हाथ पकड़ लेता है और उसे अपने साथ ले जाने लगता है. यह पूरा सीन देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए कि आखिर यह वाकई घटना है या किसी तरह का शूट किया गया वीडियो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. किसी ने लिखा कि पुलिस की यह हरकत बेहद शर्मनाक है” तो वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है और इसमें दिखाई देने वाला पुलिसकर्मी भी नकली हो सकता है. कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो सिर्फ लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया है.
हालांकि अब तक इस वीडियो की असलियत सामने नहीं आ पाई है. यह किस जगह का है और इसमें दिख रहा पुलिसकर्मी असली है या फर्जी, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो बनाए जाते हैं, जिनमें आम लोगों को धोखा देने वाला एंगल रखा जाता है ताकि वीडियो जल्दी वायरल हो सके. इसी वजह से अक्सर लोग इन्हें सच मान बैठते हैं.
ये भी पढ़ें- नई बनी सड़क को उखाड़कर ले जा रहे लोग, क्या है इस वायरल वीडियो का सच?