/newsnation/media/media_files/2025/08/31/viral-video-12-2025-08-31-21-57-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नई बनी सड़क पर कुछ लोग कुदाल से खुदाई कर रहे हैं. उनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. ये लोग सड़क को तोड़कर उसमें लगा मटेरियल भरते हैं और फिर उसे कहीं ले जाते नजर आते हैं.
आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं लोग?
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं कि आखिर कोई नई बनी सड़क को क्यों उखाड़ रहा है? आमतौर पर लोग शिकायत करते हैं कि सड़कों की मरम्मत नहीं होती या गड्ढों से परेशान रहते हैं. लेकिन यहां मामला बिल्कुल उल्टा दिखाई देता है. साफ-सुथरी सड़क को कुछ लोग खुद ही तोड़ रहे हैं और उसका मलबा अपने साथ ले जा रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए. किसी ने लिखा कि यह सरकारी मटेरियल चोरी करने जैसा है. वहीं, कुछ यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि शायद इन लोगों को सड़क इतनी पसंद आई कि घर ले जाने का मन कर लिया. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि हो सकता है कि सड़क निर्माण में धाधली हुई होगी और इस वजह से लोग गुस्से में होंगे.
वजह नहीं हो पाया स्पष्ट
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो किस जगह का है और लोग सड़क क्यों उखाड़ रहे हैं? कुछ यूजर्स का दावा है कि यह कोई सरकारी परियोजना का हिस्सा हो सकता है, जबकि कई लोग मानते हैं कि यह सड़क निर्माण में इस्तेमाल हुआ सामान निजी उपयोग के लिए निकाला जा रहा है.
इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे सीधे तौर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही से जोड़ रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं की जांच होनी चाहिए.
ये तो कानून अपराध है
ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वाकई सड़क को निजी तौर पर तोड़ा जा रहा है तो यह गंभीर अपराध है. इससे न सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान होता है, बल्कि आम जनता के टैक्स से बनी सड़क भी बेकार हो जाती है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर नई सड़क तोड़ने के पीछे असली वजह क्या है?
ये भी पढ़ें- ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर शूट कर रहा था वीडियो, फोन स्नैचर से हुआ आमना-सामना