/newsnation/media/media_files/2025/08/31/viral-video-train-2025-08-31-18-06-38.jpg)
ट्रेन में फोन छीनने का वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय खूब चर्चा में है. इसमें एक युवक ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हुआ वीडियो शूट कर रहा होता है. लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला ऐसा बन जाता है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं.
फोन स्नैच करने की कोशिश करता है युवक
दरअसल, वीडियो में साफ दिखता है कि युवक ट्रेन के गेट पर मोबाइल कैमरा ऑन करके बैठा है और ट्रैक का नजारा कैप्चर कर रहा है. तभी अचानक पटरियों के पास खड़ा एक शख्स झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीनने की कोशिश करता है. वो युवक का फोन खींचने के लिए हाथ बढ़ाता है, लेकिन किस्मत से फोन स्नैच नहीं कर पाता है.
युवक पहले से सावधान था और उसने तुरंत मोबाइल को कसकर पकड़ लिया. इस वजह से फोन छिनने से बच गया। वरना एक सेकंड की भी लापरवाही उसका फोन ले उड़ती।
सोशल मीडिया पर चर्चा
वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ट्रेन के गेट पर बैठना और फोन चलाना खुद में बेहद खतरनाक है. वहीं, कई लोगों ने फोन स्नैचर की हरकत पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे लोग यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं. कुछ लोगों ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया के लिए स्टंट या वीडियो शूट करने के बजाय सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना बांग्लादेश की है. वहां ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, जहां ट्रेन के यात्रियों को फोन स्नैचिंग का शिकार होना पड़ता है. पटरियों के पास खड़े स्नैचर अचानक मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं.
ये भी पढ़ें- इंदौर में ‘जब वी मेट’ जैसी कहानी आई सामने, प्रेमी से शादी टूटने के बाद ट्रेन में मिले अजनबी से कर लिया विवाह