इंदौर में ‘जब वी मेट’ जैसी कहानी आई सामने, प्रेमी से शादी टूटने के बाद ट्रेन में मिले अजनबी से कर लिया विवाह

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को 2007 में आई शाहिद कपूर और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'जब वी मेट' की याद दिला दी.

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को 2007 में आई शाहिद कपूर और करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'जब वी मेट' की याद दिला दी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral inodre news

वायरल वीडियो Photograph: (META AI)

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसने लोगों को 2007 में आई शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट की याद दिला दी. फिल्म की तरह ही यहां भी एक लड़की अपने प्रेमी से भागकर शादी करने निकली थी, लेकिन किस्मत ने उसे किसी और से मिलवा दिया और कहानी ने नया मोड़ ले लिया.

Advertisment

सात दिन बाद घर लौटी

22 साल की बीबीए स्टूडेंट श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को अपने घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई. सात दिन बाद जब श्रद्धा लौटी तो वह किसी और की पत्नी बन चुकी थी. पुलिस पूछताछ में उसने पूरी दास्तान सुनाई

श्रद्धा ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड सार्थक से शादी करने के लिए घर से निकली थी. दोनों ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर मिलने का प्लान बनाया था, लेकिन आखिरी वक्त पर सार्थक मुकर गया और फोन पर ही शादी से इंकार कर दिया. यह सुनकर श्रद्धा टूट गई और गुस्से में ट्रेन पकड़कर रतलाम पहुंच गई.

रतलाम स्टेशन पर किसी और हो गई मुलाकात

रतलाम रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात करनदीप नाम के युवक से हुई, जो इंदौर के एक कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. करनदीप ने पहले उसे घर लौटने की सलाह दी, लेकिन श्रद्धा ने साफ कह दिया कि वह अब बिना शादी किए वापस नहीं जा सकती. काफी मनाने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो करनदीप ने शादी का प्रस्ताव रख दिया. श्रद्धा ने तुरंत हामी भर दी.

खुद युवती पहुंची थाने

दोनों महेश्वर–मंडलेश्वर गए और शादी की रस्में निभाईं. इसके बाद वे मंदसौर होते हुए संवरिया सेठ मंदिर भी पहुंचे. फिर श्रद्धा ने खुद इंदौर पुलिस स्टेशन जाकर बताया कि वह अब विवाहित है. हालांकि पुलिस श्रद्धा की इस कहानी पर पूरी तरह यकीन नहीं कर रही है. अधिकारियों ने उससे शादी का प्रमाण पत्र मांगा है. फिलहाल मामला जांच के अधीन है, लेकिन इस अनोखी घटना ने सबको चौंका दिया है. 

ये भी पढ़ें- आलू, प्याज, पनीर या फिर गोभी के पकौड़े हुए पुराने, अब खा लीजिए आइसक्रीम पकौड़ा

Viral News Viral Video viral news in hindi Indore
Advertisment