/newsnation/media/media_files/2025/08/30/ice-cream-pakora-2025-08-30-20-48-25.jpg)
आइसक्रीम पकौड़ा Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया और अजीब देखने को मिल ही जाता है. कभी कोई अनोखा फैशन ट्रेंड वायरल हो जाता है तो कभी फूड के नाम पर ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग या तो हैरान रह जाते हैं या हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. इस बार मामला खाने-पीने का है और इसमें भी कुछ ऐसा जो अब तक शायद ही किसी ने सोचा हो.
तो आपने खाया क्या आइसक्रीम पकौड़ा?
दरअसल, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला आइसक्रीम पकौड़ा बनाती दिखाई दे रही हैं. आमतौर पर पकौड़े लोग आलू, प्याज, पनीर या फिर गोभी के खाते हैं, लेकिन यहां मामला बिल्कुल अलग है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला सबसे पहले चॉकोबार आइसक्रीम लेती हैं, फिर उसे बेसन के घोल में डुबोती हैं और गर्म तेल में डाल देती हैं. कुछ ही सेकंड में बाहर से कुरकुरी और अंदर से ठंडी-ठंडी आइसक्रीम वाला पकौड़ा तैयार हो जाता है.
बारिश के मौसम में होता है पकौड़ा का डिमांड
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी कम दिलचस्प नहीं रहे. किसी ने कहा कि यह तो स्वाद का कत्ल है, तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि अब पकौड़े की आत्मा भी रो रही होगी. वहीं कुछ यूजर्स इसे मजेदार इनोवेशन बताकर ट्राई करने की बात भी कर रहे हैं. कुल मिलाकर वीडियो ने लोगों की जिज्ञासा तो खूब बढ़ाई है. भारत में बारिश के मौसम में चाय के साथ पकौड़े खूब खाए जाते हैं, ऐसे में आप इस बारिश के मौसम में आइसक्रीम पकौड़े भी ट्राई कर सकते हैं.
आए दिन मिलते हैं रहते हैं फूड एक्सपेरिमेंट
सोशल मीडिया पर इस तरह के फूड एक्सपेरिमेंट अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कुछ डिशेज लोगों को पसंद आ जाती हैं और रेस्टोरेंट तक के मेन्यू में जगह बना लेती हैं, वहीं कई बार यूजर्स इन्हें बेतुका करार देकर सिर्फ मीम्स बना डालते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह आइसक्रीम पकौड़ सिर्फ इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनकर रह जाता है या फिर वास्तव में लोग इसे अपनाकर खाने-खिलाने लगते हैं.