/newsnation/media/media_files/2025/04/10/b3nyWXUDRM3EpkQfaMqd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में हैरान करने जैसा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक जानवरों का चारा खाता हुआ देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
आखिर ये कैसी कलाकारी?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक आराम से बैठकर जानवरों का चारा यानी बोरी में रखा भूसा खा रहा है. वो लगातार अपने मुंह में चारा डाल रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये भूसा कलकारी है. अब समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसी कला है, जिसमें जानवरों का चारा खाया जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि ये अपने आप में खतरनाक है और इससे युवाओं की सेहत भी खराब हो सकती है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- ऊंची जाति का रौब दिखाकर युवक ने जमकर की पिटाई, सामने आया खतरनाक वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान कुछ भी कर सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई साहब ये अपने आप में खतरनाक है. ये मर जाएगा. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसी कलाकारी क्यों कर रहे हो जिसे आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि पैसे कमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में कथा स्थल पहुंचे कथावाचक अभिनव अरोड़ा, बाउंसरों के साथ एंट्री का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
ये भी पढ़ें- गन्ने के जूस वाली मशीन में फंसे महिला के बाल, बाल-बाल बची जान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो