/newsnation/media/media_files/2025/04/09/FT3XWa4fAjTWOoAH5wUp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कथावाचक और इंफ्लुएंसर अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव अरोड़ा एक महंगी लग्जरी कार से उतरते हैं और कथित तौर पर किसी कथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते हैं. उनकी एंट्री पूरी तरह से एक सेलिब्रिटी स्टाइल में होती है, जिसमें उनके साथ उनके पिता और कई बाउंसर नजर आते हैं.
करोड़ों की कार में आते हैं अभिनव
वीडियो में जिस कार से अभिनव उतरते हैं, वह कोई आम कार नहीं है. बताया जा रहा है कि उस गाड़ी की कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है. जैसे ही वे कार से बाहर आते हैं, उनके चारों ओर बाउंसर सुरक्षा घेरे में रहते हैं. यह दृश्य किसी बॉलीवुड स्टार की एंट्री जैसा लगता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- शिकारी तेंदुआ पर कुत्ते ने कर दिया आत्मघाती हमला, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अभिनव अरोड़ा एक कथा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह कार्यक्रम कहां और कब का है. लेकिन वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यूज़र्स का कहना है कि जब कथावाचक ही इस तरह शानो-शौकत के साथ कथा सुनाने आएंगे, तो भक्ति और सादगी का क्या होगा? वहीं कुछ यूज़र्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि यह “कथा कम, फैशन शो ज्यादा लग रहा है.”
अभिनव अरोड़ा अब कथा करने लगे? इन्होंने क्या पूरे भागवत का अध्ययन कर लिया होगा? इन्होंने का रामचरितमानस को पढ़ लिया? किसी संस्कृत विद्यालय से पठन-पाठन किया?
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) April 9, 2025
भगवान की भक्ति करना, रील बनाना तो ठीक, लेकिन, व्यास गद्दी में बैठना? कथा करना? भाई ख़ुद से ख़ुद का मजाक मत बनवा। pic.twitter.com/5OwwMoyfd1
आखिर कब जाओगे स्कूल
वहीं कुछ लोगों ने इसे “ड्रामा” बताते हुए कहा कि आज भी स्कूल नहीं गया? फिलहाल अभिनव अरोड़ा की ओर से इस वायरल वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बहस का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'मेरे पेट में सांप है', बच्ची के दावे से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, सामने आया ये वीडियो