/newsnation/media/media_files/2025/04/03/Mhz4WOFxow45m1DtS5Ld.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते और तेंदुए के बीच आमना-सामना देखने को मिला. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि आमतौर पर तेंदुआ जैसे खतरनाक शिकारी जानवर से सभी डरते हैं, लेकिन इस बार कहानी कुछ और ही नजर आई.
तेंदुए की दबंगई पर भारी पड़ा कुत्ता
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ किसी रिहायशी इलाके में घूम रहा होता है. तभी वहां एक बहादुर कुत्ता आराम कर रहा होता है. तेंदुए को सामने देखकर भी कुत्ता डरने के बजाय उस पर जोरदार हमला बोल देता है. कुत्ते का हमला इतना जबरदस्त होता है कि तेंदुआ खुद को बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो जाता है. कुत्ता भौंकते हुए तेंदुआ की ओर बढ़ता है लेकिन तेंदुआ अटैक करने के बजाय जानकर बाचकर भाग जाता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इस कुत्ते की बहादुरी की तारीफ कर रहा है, तो कोई तेंदुए के इस तरह भागने पर हैरानी जता रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो शेरदिल कुत्ता निकला. तेंदुए को भी भागने पर मजबूर कर दिया.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कभी-कभी बहादुरी ताकत से बड़ी होती है.” एक यूजर ने लिखा, "कुत्ते ने अचानक अटैक किया, इसलिए तेंदुआ डर गया था'.
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी
कहां का है वीडियो?
हालांकि, इस वीडियो की सटीक लोकेशन की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह किसी पहाड़ी या जंगल के किनारे बसे इलाके का प्रतीत होता है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन भी इस तरह के मामलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना खतरे का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें-"आज मैं पायल को लेकर भागने वाला हूं", जब युवक ने गर्लफ्रेंड को भगाने बनाया ऐसा प्लान