UP News: जनता दर्शन में एक नन्हीं बच्ची की तकलीफ ने सीएम योगी को किया भावुक, फिर दे डाला ये निर्देश
पाकिस्तान : उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत, 29 घायल
पानीपत : सौतेले पिता पर 11 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, केस दर्ज
क्या वाकई धरती पर जिंदा है दुनिया का खतरनाक सांप, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
जुलाई में आपको ओटीटी पर मिलेगा रोमांस और ड्रामे का डबल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
Bihar: पेड़ पर झूलती मिली कारोबारी की लाश, पत्नी ने जेठ और देवर को ठहराया जिम्मेदार
Israel-Iran War Live: ईरान ने अपने सैन्य कमांडरों को दी विदाई, राजकीय समारोह का किया आयोजन
गुजरात : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुरन गांव में ग्रामसभा, ‘खाट बैठक’ में सामूहिक संवाद
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता: अपर्णा यादव

शिकारी तेंदुआ पर कुत्ते ने कर दिया आत्मघाती हमला, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कुत्ते ने तेंदुआ पर अटैक कर दिया है. ये देख हर कोई हैरान है कि आखिर कुत्ता ये कैसै कर सकता है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कुत्ते ने तेंदुआ पर अटैक कर दिया है. ये देख हर कोई हैरान है कि आखिर कुत्ता ये कैसै कर सकता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Dog attack leopard

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते और तेंदुए के बीच आमना-सामना देखने को मिला. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि आमतौर पर तेंदुआ जैसे खतरनाक शिकारी जानवर से सभी डरते हैं, लेकिन इस बार कहानी कुछ और ही नजर आई.

Advertisment

तेंदुए की दबंगई पर भारी पड़ा कुत्ता

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ किसी रिहायशी इलाके में घूम रहा होता है. तभी वहां एक बहादुर कुत्ता आराम कर रहा होता है. तेंदुए को सामने देखकर भी कुत्ता डरने के बजाय उस पर जोरदार हमला बोल देता है. कुत्ते का हमला इतना जबरदस्त होता है कि तेंदुआ खुद को बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो जाता है. कुत्ता भौंकते हुए तेंदुआ की ओर बढ़ता है लेकिन तेंदुआ अटैक करने के बजाय जानकर बाचकर भाग जाता है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इस कुत्ते की बहादुरी की तारीफ कर रहा है, तो कोई तेंदुए के इस तरह भागने पर हैरानी जता रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो शेरदिल कुत्ता निकला. तेंदुए को भी भागने पर मजबूर कर दिया.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कभी-कभी बहादुरी ताकत से बड़ी होती है.” एक यूजर ने लिखा, "कुत्ते ने अचानक अटैक किया, इसलिए तेंदुआ डर गया था'.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

कहां का है वीडियो?

हालांकि, इस वीडियो की सटीक लोकेशन की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह किसी पहाड़ी या जंगल के किनारे बसे इलाके का प्रतीत होता है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन भी इस तरह के मामलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना खतरे का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें- "आज मैं पायल को लेकर भागने वाला हूं", जब युवक ने गर्लफ्रेंड को भगाने बनाया ऐसा प्लान

Viral Video Wildlife dog attack viral news in hindi Leopard
      
Advertisment