/newsnation/media/media_files/2025/04/01/55EcVuw8bGLTRl6lcahK.jpg)
घिबली आर्ट वायरल फोटोज Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Ghibli Trend Gone Wrong: सोशल मीडिया पर Ghibli ट्रेंड की धूम मची हुई है. हर कोई अपनी तस्वीरों को इस एनिमेशन स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहा है. जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ओपन करो तो बस यही तस्वीरें मिल रही हैं. वहीं, इस बीच एक ऐसी घिबली तस्वीर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
इस फोटो को देखने के बाद लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि क्या सच में ऐसी तस्वीरें घिबली क्रिएट कर रही है. जैसे Ghibli ट्रेंड की वजह से छठ पूजा की एक तस्वीर में ऐसा बदलाव हुआ कि देखने वालों के होश उड़ गए.
छठ पूजा की फोटो बनी हॉरर सीन
वायरल हो रही तस्वीर में महिलाएं छठ पूजा का व्रत करती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में पूजा का सूप और प्रसाद रखा हुआ था. लेकिन जब इस तस्वीर को Ghibli आर्ट में बदला गया, तो जो नतीजा सामने आया, वह बेहद डरावना था. तस्वीर में नारियल की जगह एक महिला की खोपड़ी नजर आ रही थी.
असली तस्वीर में जहां पूजा के सूप में नारियल रखा था, वहीं Ghibli ट्रेंड के बाद वह नारियल इंसानी सिर में बदल गया. यह दृश्य इतना डरावना था कि जिसने भी इसे देखा, वह चौंक गया और सोशल मीडिया पर अपने हैरान करने वाले रिएक्शन देने लगा.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फनी कमेंट्स की बौछार हो गई. एक यूजर ने लिखा, “यह छठ पूजा है या हॉरर फिल्म का सीन?” दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “लगता है Ghibli ट्रेंड भी हमारे भारतीय त्योहारों के आगे फेल हो गया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पहली बार किसी ट्रेंड ने डराकर रख दिया.”
Ghibli Trend Gone Wrong 💀😭 pic.twitter.com/p9eXNddCii
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) April 1, 2025
Ghibli ट्रेंड का क्रेज और उससे जुड़ी दिक्कतें
Ghibli ट्रेंड असल में जापानी एनीमेशन स्टूडियो Studio Ghibli की आर्ट स्टाइल पर आधारित है. लोग AI टूल्स की मदद से अपनी तस्वीरों को इस स्टाइल में बदल रहे हैं. हालांकि, AI के इस खेल में कई बार तस्वीरें अजीब और डरावनी बन जाती हैं, जैसा कि छठ पूजा की इस फोटो में हुआ.
अब सवाल यह उठता है कि क्या AI का यह ट्रेंड वाकई में मजेदार है या कभी-कभी यह बवाल मचा सकता है? यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर Ghibli ट्रेंड की यह डरावनी तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- क्या Ghibli इमेज से आपको हो सकता है बड़ा खतरा? कई कंपनियां आपके चेहरे से बना रही पैसा