'मेरे पेट में सांप है', बच्ची के दावे से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची दावा कर रही है कि उसके पेट में सांप है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है कि ऐसा कैसे हो सकता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
mere pet me sanp h

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या वाकई में ऐसा भी हो सकता है? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एकदम से चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्ची की पेट में ऐसी चीज होने का दावा किया जा रहा है, जो वाकई दिल दहला देने वाली लग रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है.

Advertisment

क्या बच्ची की पेट में हैं सांप? 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची पत्रकार से कहती है, मेरे पेट में सांप है. रिपोर्टर की नजर बच्ची की पेट पर पड़ती है. बच्ची बड़े आत्मविश्वास से कहती है कि उसके पेट में सांप है. यह सुनकर रिपोर्टर हैरान रह जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची का पेट काफी फूला हुआ है. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर व्यूज, लाइक और कमेंट्स के लिए बनाए जाते हैं. ये वीडियो उसी का एक हिस्सा हो सकता है. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- "पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास

बच्चे को देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो को देखने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि वीडियो वायरल करने के लिए बनाया गया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई बच्ची की पेट में सांप नहीं है, अगर कोई बीमारी है तो जाकर डॉक्टर को दिखाओ. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची काफी कुपोषित लग रही है, इसीलिए इसका पेट फूला हुआ दिख रहा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के पास जाकर पुशअप्स करने लगा युवक, लोगों ने कहा, “वायरल होने के लिए जान दे देगा!”

Viral News viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment