/newsnation/media/media_files/2025/04/08/V8ZLzRSgHJQ7lrhbtdc5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक बेहद खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की सांसें थम जाती हैं. वीडियो में एक युवक मगरमच्छ के पास जाकर न सिर्फ वीडियो बनाता है, बल्कि इतना दुस्साहस करता है कि उसके बगल में बैठकर पुशअप्स तक करने लगता है. यह दृश्य जितना अजीब है, उतना ही खतरनाक भी है.
मगरमच्छ के करीब जाकर करता है पुशअप्स
वीडियो की शुरुआत में युवक एक मगरमच्छ के पास जाता दिखता है, जो पानी के किनारे आराम कर रहा होता है. पहले तो वह मगरमच्छ की दूरी पर रुककर वीडियो रिकॉर्ड करता है, लेकिन धीरे-धीरे वह नजदीक पहुंचता है. कुछ ही सेकेंड बाद वह मगरमच्छ के बिल्कुल करीब बैठ जाता है और कैमरे की ओर देखकर पुशअप्स करने लगता है, मानो यह कोई स्टंट शो हो.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस खतरनाक हरकत के दौरान मगरमच्छ शांत नजर आता है, लेकिन किसी भी क्षण उसकी प्रतिक्रिया जानलेवा हो सकती थी. युवक का यह स्टंट देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “ये आदमी वायरल होने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देगा.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कंटेंट के चक्कर में अब लोग मौत से खेल रहे हैं.” कई लोगों ने युवक की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए इस पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
मगरमच्छ के साथ वीडियो
बता दें कि युवक के इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऐसे ही खतरनाक वीडियो से भरा पड़ा है, जहां वह मगरमच्छों के साथ सेल्फी लेता, वीडियो बनाता और कभी-कभी उन्हें छूने की भी कोशिश करता है. यह ट्रेंड अब चिंता का विषय बनता जा रहा है, जहां सोशल मीडिया फेम पाने के लिए युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-"पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास
वायरल होने के लिए सोशल स्टंट
इसमें कोई शक नहीं है कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ इंसान की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि जानवरों को भी उकसाने और नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं. कानून के अनुसार, जंगली जानवरों के साथ इस तरह की छेड़छाड़ करना अपराध की श्रेणी में आता है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सोशल मीडिया पर ‘व्यूज़’ और ‘लाइक्स’ की होड़ में लोग अपनी जिंदगी को खिलौना समझने लगे हैं? जवाब चाहे जो हो, लेकिन यह साफ है कि यह ट्रेंड बेहद खतरनाक और निंदनीय है.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई लड़की की मां, 2.5 लाख कैश और ज्वेलरी भी ले गए साथ