/newsnation/media/media_files/2025/04/07/Lx912P7W2M5RagYFHb03.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ के अंदाज में पुलिस महकमे की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मुख्यमंत्री एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, जहां वह बीच रोड़ पर पुलिसकर्मियों से सख्त सवाल करते हैं.
बीच रोड़ पर पुलिसकर्मी का लगा दिए क्लास
वीडियो की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ एक पुलिसकर्मी से पूछते हैं, “तुमने लोगों को थाने में क्यों बंद कर रखा है? तुम्हें मालूम है ना कि किसी को 24 घंटे से अधिक हिरासत में नहीं रखा जा सकता.” इसी बीच एक महिला फरियादी मुख्यमंत्री के पास आती है और अपनी व्यथा सुनाते हुए बताती है कि एक सिपाही ने न सिर्फ उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि उससे तीन हजार रुपये भी वसूल लिए.
पार्टी बनना है तो मैदान में आओ
यह सुनकर मुख्यमंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. वह अधिकारियों को निर्देश देते हैं, “कौन है वह सिपाही, तुरंत पता करो और इस महिला के तीन हजार रुपये वापस दिलवाओ.” मुख्यमंत्री आगे कहते हैं, “तुम लोग पुलिस की वर्दी को कलंकित कर रहे हो. अगर पार्टी बनना है तो वर्दी उतारो और मैदान में आओ, हम भी तैयार हैं.”
सीएम के तेवर देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो में योगी आदित्यनाथ का यह रूप जनता को काफी पसंद आ रहा है. लोग उनकी स्पष्टवादिता और कड़े तेवरों की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो की तुलना फिल्म ‘नायक’ के एक दृश्य से की है, जिसमें अनिल कपूर एक दिन के मुख्यमंत्री बनकर प्रशासन में सुधार लाते हैं. कुछ यूजर्स ने कहा, "यूपी के लिए योगी ही उपयोगी का नारा समर्थन लगाया"
अगर आपने नायक फिल्म नहीं देखा है तो महाराज जी का उत्तर प्रदेश देख लीजिए। pic.twitter.com/M6VytZBJpx
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) April 7, 2025
आखिर कहां का है वायरल वीडियो?
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जिले का है और कब का है, लेकिन वीडियो ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने चर्चा का विषय छेड़ दिया है. लोग इसे ‘रील लाइफ नायक बनाम रियल लाइफ नायक’ के रूप में शेयर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री की सख्त कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, पीएम मोदी की विनम्रता की हो रही तारीफ