/newsnation/media/media_files/2025/04/05/hnUAgvz5PrxvRTGO3PK5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो साल 2022 का है, जब 125 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था. सम्मान समारोह के दौरान जब वह पहुंचे, तो उन्होंने जो व्यवहार किया, वह आज भी लोगों के मन में ताजा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं झुक कर सलाम
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्वामी शिवानंद आते हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर जमीन पर साष्टांग प्रणाम करने लगते हैं. यह देखकर पीएम मोदी भी खुद को रोक नहीं पाते और तुरंत झुककर उन्हें आदरपूर्वक प्रणाम करते हैं. यह दृश्य पूरी तरह से भारतीय संस्कृति की विनम्रता और आदर-सम्मान की भावना को दर्शाता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करते हैं प्रणाम
इसके बाद स्वामी शिवानंद तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने भी प्रणाम करते हैं, तो राष्ट्रपति कोविंद खुद उन्हें उठाकर सम्मान देते हैं. इस क्षण ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया था और अब जब यह वीडियो दोबारा वायरल हुआ है, तो लोगों की प्रतिक्रियाएं फिर से सामने आ रही हैं.
EVM Hacked 🥺 pic.twitter.com/pv36ox992C
— Ashu (@muglikar_) April 4, 2025
ये भी पढ़ें-"गलत नजर से देखते हैं', जब रिपोर्टर और महिला पुलिसकर्मी में हुई जमकर बहस
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो पर लोग न सिर्फ स्वामी शिवानंद की सादगी और उम्र में भी उनकी ऊर्जा की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि कुछ यूजर्स इसे व्यंग्यात्मक अंदाज में भी देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पीएम मोदी ऐसी ही ईवीएम हैक करते हैं, ये उनका ‘हैकिंग स्टाइल’ है.” हालांकि यह एक मजाकिया टिप्पणी थी, लेकिन इससे यह साफ जाहिर होता है कि लोग इस वीडियो को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित किया है कि असली सम्मान न उम्र देखता है और न ओहदा, बल्कि विनम्रता ही सबसे बड़ा गुण है. यही कारण है कि यह वीडियो आज भी लोगों को प्रेरित करता है और दिल को छू जाता है.
ये भी पढे़ं- तेंदुए और बाघ की भयंकर भिड़ंत, जंगल में मची हाहाकार, वीडियो हुआ वायरल