"गलत नजर से देखते हैं', जब रिपोर्टर और महिला पुलिसकर्मी में हुई जमकर बहस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर को महिला पुलिसकर्मी से बहस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Video of bihar poilce

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी और एक रिपोर्टर के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है. वीडियो में महिला पुलिस रिपोर्टर को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि अगर गलत नजर से देखा, तो तुम्हारे खिलाफ धारा 354 के तहत कार्रवाई कर सकती हूं और तुन्हें गिरफ्तार कर सकती हूं.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर और महिला पुलिसकर्मी आमने-सामने खड़े हैं और दोनों के बीच काफी गरमागरम बहस हो रही है. महिला पुलिसकर्मी रिपोर्टर से कहती हैं कि “अगर आप गलत नजर से देखते हैं, तो हम आपको गिरफ्तार कर सकते हैं.” इस पर रिपोर्टर जवाब देते हुए कहते हैं, “हम आपको देख रहे हैं, आप मुझे गिरफ्तार करिए.”

इस बयान के बाद दोनों के बीच बहस और तेज हो जाती है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे रिपोर्टर व महिला पुलिसकर्मी कौन हैं, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. लेकिन वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि महिला पुलिस बिहार पुलिस की कर्मचारी हो सकती हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी के बयान को शक्ति का दुरुपयोग बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि रिपोर्टर ने भी जानबूझकर बहस को बढ़ाने की कोशिश की. कई यूजर्स ने यह भी सवाल उठाए हैं कि क्या किसी को सिर्फ देखने पर धारा 354 के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है? धारा 354 भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ी है, जिसका उपयोग आमतौर पर यौन उत्पीड़न के मामलों में किया जाता है.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर की क्वालिफिकेशन MA Political Science, वायरल पर्ची ने खड़े कर दिए सवाल

वीडियो की सच्चाई क्या है?

फिलहाल, इस वीडियो की पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है और यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद किस कारण से शुरू हुआ था. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, और कई लोग इस पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाया 43 करोड़ का गोल्डन कार्ड, बोले- 'मेरा ट्रंप कार्ड'

Viral News viral news in hindi Viral Video Viral
      
Advertisment