/newsnation/media/media_files/2025/04/04/1BdeclzUe2bPkoyMa4lM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में ट्रंप अपने हाथ में एक गोल्डेन कार्ड दिखाते नजर आ रहे हैं. इस सुनहरे कार्ड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो भी लगी हुई है. अब इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रंप के कार्ड के बारे में जानने के लिए अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. अगर आप भी कुछ अलग मतलब या फिर कुछ और सोच रहे हैं तो मत सोचिए, इस कार्ड के बारे में हम आपको पुरी जानकारी देंगे.
आखिर कैसा कार्ड है ये?
दरअसल, राष्ट्रपति ने 3 अप्रैल को यात्रा के दौरान 'एयर फोर्स वन' में पत्रकारों को यह कार्ड दिखाया था. इस कार्ड की कीमत करीब 43 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. सवाल यह है कि इस कार्ड से क्या होगा और यह कार्ड इतना महंगा क्यों है? साथ ही इस कार्ड से लोगों को क्या-क्या बेनेफिट्स मिलेंगे? . जानकारी के मुताबिक, यह कार्ड अमेरिका में प्रवेश करने वाला कार्ड है. यानी कोई व्यक्ति अमेरिकी नागरिकता लेना चाहता है तो उसे ये कार्ड खरीदना होगा और कार्ड के लिए उसे 43 करोड़ चुकाने होंगे.
ये मेरा ट्रंप कार्ड है
ट्रंप ने पत्रकारों को यह कार्ड दिखाते हुए कहा कि इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपए) हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह पहला कार्ड है और क्या आप जानते हैं कि यह क्या है? यह गोल्ड कार्ड है - मेरा ट्रंप कार्ड. इस कार्ड को ट्रंप कार्ड इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस पर ट्रंप की फोटो लगी है. जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि इस कार्ड के माध्यम से आपको अमेरिकी नागरिकता मिलेगी. यानी अमेरिकी नागरिकता लेने वाला व्यक्ति अमेरिका में 43 करोड़ रुपए निवेश करेगा, ऐसे में लोगों को रोजगार मिलेगा और अमेरिका और भी महान बनेगा.
ग्रीन कार्ड की तरह होगा ये गोल्डन कार्ड?
एक तरह से ये समझ लीजिए कि जैसे ही आपको ये कार्ड मिलेगा, आपके लिए अमेरिका में रहने का कानूनी रास्ता खुल जाएगा. ये कार्ड ग्रीन कार्ड की तरह राइट्स देता है. इस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं इस कार्ड का पहला खरीदार हूं. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस कार्ड का दूसरा खरीदार कौन होगा? उन्होंने कहा कि यह कार्ड दो सप्ताह में उपलब्ध हो जाएगा. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यह कार्ड 17-18 अप्रैल के बीच दुनिया के सामने आ सकता है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस कार्ड को पाने के लिए क्या करना होगा.
रास्त और हो जाएगा आसान
इस कार्ड की तस्वीर सामने आने के बाद ट्रंप समर्थित अमेरिकी यह अनुमान लगा रहे हैं कि इससे अमेरिका में तेजी से निवेश आएगा. कारोबारियों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा और वे आसानी से अमेरिका में पैसा लगा सकेंगे. इससे अमेरिका में लाखों नौकरियां पैदा होंगी.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर की क्वालिफिकेशन MA Political Science, वायरल पर्ची ने खड़े कर दिए सवाल