Uttar Pradesh Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर ऐसा हादसा हुआ कि परिवारवालों के होश उड़ गए. मामला कुछ यूं है कि शादी से महज कुछ दिन पहले ही लड़की का होने वाला दूल्हा उसकी मां के साथ फरार हो गया. हां, आपने सही पढ़ा दमाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया. इतना ही नहीं, जाते-जाते दोनों 2.5 लाख रुपये नकद और घर में रखी कीमती ज्वेलरी भी अपने साथ ले गए.
परिजनों ने कराई एफआईआर
परिजनों ने जब युवती की मां और दूल्हे को घर से गायब पाया तो पहले कुछ देर तक खुद से तलाश की गई, लेकिन जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा, तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पीड़ित परिवार ने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव वालों ने क्या कहा?
परिजनों के मुताबिक, युवती की मां और होने वाला दामाद पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका रिश्ता इस हद तक जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि युवती की मां का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध था, लेकिन परिवारवालों ने इसे शादी की व्यस्तता का कारण मानकर नजरअंदाज कर दिया.
ये भी पढ़ें- तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर मचाया उत्पात, सामने आया ये वायरल वीडियो
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. वहीं, यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, पीड़िता और उसका परिवार बेहद आहत है और उन्होंने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- "पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास