तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर मचाया उत्पात, सामने आया ये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक तेंदुए को मारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक तेंदुए को मारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral leopard video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर आए दिन वन्यजीवों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को अंदर तक हिला कर रख देता है, जैसे इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, क्या तेंदुआ कभी भी रिहायशी इलाकों में दस्तक दे सकता है?

Advertisment

दरअसल, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया है, जिसे मारने के लिए लोगों ने घेर लिया है. इस तेंदुए के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या अब रिहायशी इलाके सुरक्षित नहीं हैं?

तेंदुए पर करते हैं लाठियों की बरसात

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेंदुए को मार रहा है. तेंदुआ भी अपने आक्रामक अंदाज में नजर आ रहा है. शख्स तेंदुए पर लाठी से वार करने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. अचानक से तेंदुआ शख्स पर हमला करता है, तभी कुछ और लोग आते हैं और तेंदुए को मारना शुरू कर देते हैं. इस दौरान तेंदुआ व्यक्ति को अपना शिकार बना चुका होता है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ उसके हाथों को अपने जबड़ों से पकड़ लेता है. वहीं, पीछे से आए लोग तेंदुआ पर लाठियां बरसा रहे हैं लेकिन तेंदुआ हाथ छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, आगे क्या हुआ, इस क्लिप में जानकारी नहीं मिली. 

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, पीएम मोदी की विनम्रता की हो रही तारीफ

तेंदुआ कहां जाएगा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में नहीं घुसा, आपने जंगल काटकर अपना घर बना लिया है. यही उनका घर था. एक यूजर ने लिखा कि तेंदुआ कहां जाएगा, वो भी इंसानों के बीच ही रहेगा. एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी समस्या है तो वन विभाग को काफी सक्रिय होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- सांपों को मारने के लिए नेवले बनाते हैं खतरनाक रणनीति, ऐसे करते हैं एक ही झटके में खत्म

 

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Viral Leopard Video Leopard Video Wildlife Video Viral Viral Cheetah Wildlife Video
      
Advertisment