/newsnation/media/media_files/2025/04/09/gEXmsAdA9YQ4heR8btWs.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दूसरे युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. पिटाई के दौरान मारने वाला युवक जबरन ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए कहता है. यही नहीं, वह युवक को जातिसूचक नारे लगाने के लिए भी मजबूर करता है.
लगातार मारता है युवक
वीडियो में मारपीट करने वाला युवक कहता है, “बोल, जय श्री राम बोल… बोल चमारन के बाप हैं ठाकुर…बोल चमारन के बाप रहेंगे ठाकुर.” युवक इस दौरान रुकता नहीं, वह लगातार मारता है. ये वीडियो अपने आप में हिला देने वाला है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक कानून को अपने हाथ में लेते हुए खुलेआम हिंसा कर रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति कहता है, “अब रहने दो.” इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश का है, हालांकि न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- शिकारी तेंदुआ पर कुत्ते ने कर दिया आत्मघाती हमला, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
वीडियो देख लोग भड़क गए
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, वीडियो पर कई यूजर्स रिप्लाई भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में भी ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है. सच में, अगर युवक के ऊपर एक्शन नहीं लिया गया तो पीटने वाला युवक जीवन भर किसी से आंख नहीं मिला पाएगा. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हैरान हैं, आज के दौर में भी लोग ऐसी मानसिकता पीड़ित हैं. ऐसे लोगों का कुछ भी नहीं हो सकता है. ये समाज के लिए जहर है.
जय श्री राम बोलो जय श्री राम बोलो...
— ROHIT KUMAR PASWAN (@RohitKPaswan) April 9, 2025
चमारों का बाप है ठाकुर, बोलो चमारों का बाप ठाकुर हैं।
इस तरह से धर्म और जाति के रक्षा करते हुए मुगल पुत्र।
यह वीडियो कहां का है कोई बताएगा क्या🤔 pic.twitter.com/TarCA8j9WQ
ये भी पढ़ें- दीघा से दीदारगंज तक अब आसान होगा सफर, राजधानी पटना को कल मिलेगी बड़ी सौगात