/newsnation/media/media_files/2025/04/09/K8AQsHmpZPTFWfxjZ1GX.jpg)
वायरल पोस्ट Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के बाल गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में फंस जाते हैं. यह घटना कितनी खतरनाक हो सकती थी, इसका अंदाज़ा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते बाल निकाल लिए गए और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
अचानक फंस जाते हैं बाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला गन्ने के जूस की दुकान पर खड़ी है. मशीन चल रही होती है और महिला का सिर अचानक मशीन के पास चला जाता है. तभी उसके लंबे बाल मशीन में फंस जाते हैं. यह देख वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं. कुछ लोग तुरंत मदद के लिए आगे आते हैं और मशीन को बंद कर महिला के बाल बाहर निकालने की कोशिश करते हैं.
घायल होने से बाल-बाल बचती है महिला
कुछ ही पलों में महिला के बाल सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाते हैं. घटना में महिला बाल-बाल बच जाती है और कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता. लेकिन वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो यह हादसा काफी गंभीर रूप ले सकता था.
ये भी पढ़ें-"आज मैं पायल को लेकर भागने वाला हूं", जब युवक ने गर्लफ्रेंड को भगाने बनाया ऐसा प्लान
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जाए. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि गन्ने की मशीन जैसी भारी और तेज़ रफ्तार चलने वाली मशीनों के पास बाल खुले रखकर खड़ा होना बेहद खतरनाक है.
कुछ लोगों ने इसे “चमत्कार” बताया तो कुछ ने “सावधानी की सीख”. यह वीडियो न केवल एक चेतावनी है, बल्कि एक अहम संदेश भी देता है. सार्वजनिक जगहों पर, खासकर मशीनों के आसपास, सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. खुले बाल, ढीले कपड़े या लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शिकारी तेंदुआ पर कुत्ते ने कर दिया आत्मघाती हमला, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर