क्या विराट कोहली के Run Out होने पर जिंदगी से 'रन आउट' हो गई युवती?

क्या वाकई में विराट कोहली के रन आउट होने के कारण एक युवती की जान चली गई? दरअसल, एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हार्ट अटैक से युवती मौत हो गई है.

क्या वाकई में विराट कोहली के रन आउट होने के कारण एक युवती की जान चली गई? दरअसल, एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हार्ट अटैक से युवती मौत हो गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Virat kohli run out viral news

देवरियां प्रियांसी Photograph: (X)

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक परिवार पर इस खुशी के बीच दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पूरा परिवार खुशी के बीच एकदम से गम में डूब गया. 

Advertisment

क्या विराट कोहली के कारण गई जान? 

दरअसल, देवरिया की रहने वाली 14 वर्षीय प्रियंशी, जो कक्षा 8 की छात्रा थी, अपने परिवार के साथ मैच देख रही थी. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वह पूरी तरह मैच में डूबी हुई थी, लेकिन जब भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई, तब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे हार्ट अटैक आ गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रियंशी की मौत विराट कोहली के मात्र 1 रन पर आउट होने के सदमे से हुई. हालांकि, प्रियंशी के पिता अजय पांडे ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में युवक पहुंचा मौत के करीब, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

पिता ने बताई मौत की सच्चाई

अजय पांडे ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे. न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद वह बाजार चले गए थे. इसी दौरान उन्हें फोन आया कि प्रियंशी अचानक गिर पड़ी है. वह तुरंत घर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार ने स्पष्ट किया कि प्रियंशी की मौत का विराट कोहली के आउट होने से कोई संबंध नहीं था.

उन्होंने कहा कि जब प्रियंशी को अटैक आया, तब विराट कोहली बैटिंग करने भी नहीं आए थे. प्रियंशी की असमय मृत्यु से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. क्रिकेट प्रेमी यह दुखद घटना सुनकर स्तब्ध हैं. यह हादसा इस बात की याद दिलाता है कि खेल की खुशी और हार-जीत के बीच हमारी सेहत भी सबसे जरूरी होती है.

ये भी पढ़ें- हाथी के बच्चे को पानी पिलाकर युवक ने जीता दिल, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

ये भी पढ़ें- लगातार मोबाइल पर वीडियो देखने से बच्चों के दिमाग पर असर, घट रही मानसिक क्षमता!

ICC deoria news Deoria Deoria Police News
      
Advertisment