/newsnation/media/media_files/2026/01/15/viral-video-2026-01-15-15-31-37.jpg)
viral video Photograph: ((instagram))
Viral Video of Indian Teacher: जापान में शिक्षिका के रूप में कार्यरत एक महिला ने उस देश के अनुशासन और निष्पक्ष कार्यप्रणाली के बारे में बताया है. उस टीचर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने खासतौर पर स्कूलों के बारे में अपने अनुभव को साझा किया है. जापान, जिसकी गिनती विकसित देशों में होती है. अब वहां की कार्यकुशलता और पेशेवर नियम चर्चा में हैं.
भारतीय शिक्षिका ने शेयर किया वीडियो
जापान में रहने वाली भारतीय मूल की टीचर प्रगति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. प्रगति का पेज lucknowiinjapan के नाम से मौजूद है. उन्होंने अपने विचार साझा किए हैं, जिसमें वे जापान के स्कूलों की कार्यप्रणाली के बारे में बता रही है. उन्होंने बताया कि जापान में शिक्षकों के समय का सम्मान कैसे किया जाता है, उसे कैसे विनियमित किया जाता है और उन्हें उचित मुआवजा कैसे दिया जाता है.
थोड़े काम का भी रखा जाता है रिकॉर्ड
प्रगति ने अपने वीडियो में स्पष्ट बताया कि यहां थोड़े से भी ओवरटाइम को आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड किया जाता है. उन्हें उसका भुगतान भी मिलता है. टीचर ने बताया 'अगर वे वहां अपने निर्धारित वर्किंग आवर्स से 30 मिनट ज्यादा भी काम करते हैं तो उन्हें उसका पेमेंट मिलेगा'.
सख्ती से पालन होता है नियम का
भारतीय टीचर ने बताया कि एक्सट्रा काम करने का पैसे मिले, इस बात का ध्यान रखा जाता है. इस नियम का सख्ती के साथ बिना किसी अपवाद के पालन किया जाता है. जापान में ओवरटाइम को न ही हल्के में लिया जाता है और न ही इसे नजरअंदाज किया जाता है.
5 दिन से ज्यादा काम करने की अनुमति नहीं
वायरल वीडियो में प्रगति ने बताया कि जापान के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का अहम पहलू है कि वे अपने कार्य करने के दिनों का भी नियमों के साथ पालन करें. अगर किसी टीचर को लगातार पढ़ाते हुए 1 सप्ताह में पांच दिन हो चुके हैं, तो उससे अधिक काम वह नहीं करेगा.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
प्रगति ने वीडियो में बताया कि जापान के लोग कभी भी एक्स्ट्रा काम करने के लिए प्रेशर नहीं बनाते हैं. यहां हर एंप्लॉई को सम्मान बराबर दिया जाता है. जो लोग ओवरटाइम करते हैं, उन्हें दिल खोलकर आभार दिया जाता है. इस वीडियो को इंटरनेट पर लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेटिजन्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा-"काश यह भारत के सभी कंपनियों में लागू होता". वहीं, दूसरे ने लिखा-"भारतीय शिक्षकों का सपनों जैसा जीवन."
ये भी पढ़ें- Viral Video: बिजनौर में दिखा अनोखा भक्त, 48 घंटे से लगातार हनुमान जी की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, कबूतर भी था साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us