/newsnation/media/media_files/2026/01/14/viral-video-2026-01-14-15-52-51.jpg)
वायरल वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ता पिछले 48 घंटे से लगातार हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. बिना रुके सुबह 4 बजे से कुत्ता लगातार बजरंगबली की मूर्ति के चारों ओर चक्कर काट रहा है. इस दृश्य को देखकर सभी लोग काफी हैरान हैं. यह घटना इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस अनोखे और दिव्य दृश्य को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस भक्ति का का नजारा सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बिजनौर के नगीना तहसील इलाके के नंदपुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर का है. गांव वालों ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बजे से एक कुत्ता लगातार मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है. कुत्ते का यह व्यवहार दिन भर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे चमत्कार मानकर हाथ जोड़कर देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुत्ता न तो किसी को नुकसान पहुंचा रहा है और न ही मंदिर परिसर से बाहर जा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने कुत्ते को ऐसा करते हुए देखा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
देखने के लिए मंदिर के पास जुटी भीड़
वीडियो वायरल होने के बाद इस कुत्ते को देखने के लिए दूर से लोग पहुंच रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. भारी संख्या में मंदिर के आसपास भीड़ जुटी हुई है. मंदिर के पास मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा. एक तरफ जहां लोग इस पूरी घटना को आस्था से जोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसे रहस्यमयी बता रहे हैं.
कुत्ते के साथ कबूतर भी था
वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि परिक्रमा के दौरान कुत्ते के ऊपर कबूतर भी बैठा था. वह भी कुत्ते के ऊपर बैठकर हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा था. हालांकि कुछ समय बाद कबूतर की मौत हो गई. इसके बाद कुत्ते ने कुछ देर के लिए अपनी परिक्रमा रोक दी और रोता हुआ दिखाई दे रहा था. हालांकि बाद में कुत्ते ने फिर से अपनी परिक्रमा शुरू कर दी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us