Love Insurance Policy: चीन की महिला ने 10 साल पहले बॉयफ्रेंड के लिए खरीदी थी 2500 रुपये की पॉलिसी, शादी के बाद मिला मोटा फायदा

Love Insurance Policy: चीन की एक महिला ने प्यार पर अनोखा दांव लगाते हुए 2,500 रुपये की ‘लव इंश्योरेंस’ खरीदी. 10 साल बाद शादी होने पर उसे 1.30 लाख रुपये का रिटर्न मिला, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

Love Insurance Policy: चीन की एक महिला ने प्यार पर अनोखा दांव लगाते हुए 2,500 रुपये की ‘लव इंश्योरेंस’ खरीदी. 10 साल बाद शादी होने पर उसे 1.30 लाख रुपये का रिटर्न मिला, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Love-insurance-policy

Love Insurance Policy: कहते हैं प्यार का कोई हिसाब-किताब नहीं होता, लेकिन चीन की एक महिला ने प्यार को निवेश की तरह लिया और 10 साल बाद उसे शानदार रिटर्न मिला. बता दें कि चीन के शान्शी प्रांत के शियान शहर की रहने वाली वू नाम की महिला ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड के लिए सिर्फ 199 युआन (करीब 2,500 रुपये) की एक खास ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसी खरीदी थी. उस वक्त शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह फैसला उन्हें एक दिन लाखों रुपये का रिटर्न देगा. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला, जिसपर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisment

10 साल रिश्ते में रहने के बाद की शादी

जानकारी के मुताबिक, वू और वांग की मुलाकात सेकेंडरी स्कूल में हुई थी. बाद में दोनों ने एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और साल 2015 में उनका रिश्ता आधिकारिक रूप से शुरू हुआ. दोनों 1995 के बाद जन्मे हैं और उनका रिश्ता करीब 10 साल तक चला. आखिरकार साल 2025 में दोनों ने शादी रजिस्टर करवा ली.

खरीदा था लव इंश्योरेंस पॉलिसी

यह ‘लव इंश्योरेंस’ पॉलिसी चाइना लाइफ प्रॉपर्टी एंड कैजुअल्टी इंश्योरेंस कंपनी की थी. इसकी असली कीमत 299 युआन थी, लेकिन वू ने इसे डिस्काउंट में 199 युआन में खरीदा था. इस पॉलिसी की शर्त काफी दिलचस्प थी. अगर पॉलिसी शुरू होने के तीसरे साल के बाद और अगले 10 साल के भीतर कपल शादी करता है, तो उन्हें 10,000 गुलाब या 0.5 कैरेट का दिल के आकार का हीरा दिया जाएगा.

कपल ने सोशल मीडिया पर क्या बताया?

वांग ने बताया कि शुरुआत में उन्हें इस पॉलिसी पर बिल्कुल भरोसा नहीं था. उन्हें लगा कि शायद यह कोई धोखाधड़ी है. लेकिन समय के साथ यह शक गलत साबित हुआ. अक्टूबर 2025 में शादी के बाद जब पॉलिसी का क्लेम किया गया, तब तक यह स्कीम बंद हो चुकी थी. हालांकि पुराने पॉलिसीधारकों को क्लेम की अनुमति दी गई. कपल ने गुलाब या हीरे की जगह 10,000 युआन यानी करीब 1.30 लाख रुपये कैश लेना चुना. वू का कहना था कि शादी के बाद इतने गुलाब संभालना मुश्किल हो जाता. यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कुछ लोगों ने इसे प्यार और भरोसे की जीत बताया, तो कुछ ने मजाक में कहा कि अब इंश्योरेंस कंपनियां प्यार और शादी दोनों का हिसाब रखने लगी हैं.

यह भी पढ़ें- Chinese Trump Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप की आवाज और अंदाज की मजेदार नकल से रायन चेन बने सोशल मीडिया स्टार, लाखों में हैं फॉलोअर्स

Viral News International News China news
Advertisment