Chinese Trump Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप की आवाज और अंदाज की मजेदार नकल से रायन चेन बने सोशल मीडिया स्टार, लाखों में हैं फॉलोअर्स

Chinese Trump Viral Video: चीन के चोंगकिंग निवासी रायन चेन डोनाल्ड ट्रंप की मजेदार नकल के लिए मशहूर हैं. राजनीति से दूर रहकर वे ट्रंप के अंदाज में चीन की संस्कृति, खाना और रोजमर्रा की जिंदगी दिखाते हैं.

Chinese Trump Viral Video: चीन के चोंगकिंग निवासी रायन चेन डोनाल्ड ट्रंप की मजेदार नकल के लिए मशहूर हैं. राजनीति से दूर रहकर वे ट्रंप के अंदाज में चीन की संस्कृति, खाना और रोजमर्रा की जिंदगी दिखाते हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Chinese-trump-viral-video

Chinese Trump Viral Video:चीन और अमेरिका के बीच चाहे जितना भी तनाव हो, लेकिन चीन में एक ऐसा “ट्रंप” है जिससे कोई नहीं डरता. यह ट्रंप आराम से चीन की गलियों में घूमता है, लोगों से हंसते-बोलते मिलता है और सभी को हंसा देता है. हम बात कर रहे हैं रायन चेन की, जिन्हें पूरी दुनिया “चाइनीज ट्रंप” के नाम से जानती है. तो आइए जानते हैं उनसे जुड़ी सारी बातें.

Advertisment

ट्रंप की हूबहू करते हैं नकल

रायन चेन चीन के चोंगकिंग शहर के रहने वाले हैं. वे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आवाज, बोलने का तरीका, हाथों की हरकतें और आत्मविश्वास इतनी शानदार तरह से नकल करते हैं कि देखने वाले चौंक जाते हैं. खास बात यह है कि रायन ट्रंप की राजनीति की नकल नहीं करते, बल्कि उनके अंदाज का इस्तेमाल कर चीन के खाने, सड़क जीवन और मजेदार रोजमर्रा की बातों को दिखाते हैं.

चीन में राजनीतिक मजाक करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए रायन ने समझदारी से राजनीति से दूरी बनाई. वे ट्रंप के मशहूर शब्द जैसे “ट्रेमेंडस” और “अमेजिंग” को लेकर हॉटपॉट, स्ट्रीट फूड और शहर की हलचल दिखाते हैं. इसी वजह से उनके वीडियो विवाद-रहित रहते हैं और लोग उन्हें खुशी-खुशी देखते हैं.

रायन का सफर

जानकारी के मुताबिक, रायन पहले वास्तुकला के क्षेत्र में काम करते थे, लेकिन चीन में रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी के बाद उन्होंने नया रास्ता चुना. उन्होंने अमेरिकी टीवी शो देखकर अंग्रेजी सीखी और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया. एक दोस्त की चुनौती पर उन्होंने ट्रंप की नकल की और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई.

2025 में ट्रंप के फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद रायन की लोकप्रियता और बढ़ गई. वे अमेरिकी यूट्यूबर ‘IShowSpeed’ के साथ लाइव स्ट्रीम में भी नजर आए. रायन खुद को सिर्फ कॉमेडियन नहीं, बल्कि “सांस्कृतिक सेतु” मानते हैं. उनके वीडियो अंग्रेजी में होते हैं, जिनमें चीनी सबटाइटल्स होते हैं. चोंगकिंग का तीखा खाना उनके वीडियो की पहचान बन चुका है.

लाखों में हैं रायन के फॉलोअर्स

आज रायन चेन एक फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर हैं. उनकी कमाई ब्रांड प्रमोशन, लाइव इवेंट्स और शो से होती है. उन्हें हाल ही में अमेरिकी वीजा भी मिला है. यूट्यूब और टिकटॉक पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.5 मिलियन से अधिक है. राजनीति से दूर रहकर रायन चेन ने हंसी और संस्कृति के दम पर अपनी अलग और सुरक्षित पहचान बना ली है.

यह भी पढ़ें- खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट सुलगाती दिखीं ईरानी महिलाएं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Donald Trump International News
Advertisment