खामेनेई की तस्वीर जलाकर सिगरेट सुलगाती दिखीं ईरानी महिलाएं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें ईरानी महिलाएं ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की तस्वीर को जला रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें ईरानी महिलाएं ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की तस्वीर को जला रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
irani protest

ईरानी महिलाओं का वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईरान में विरोध का एक नया और चौंकाने वाला रूप सामने आया है, जहां युवा महिलाएं देश के सर्वोच्च नेता Ayatollah Ali Khamenei की तस्वीरों को आग लगाकर उसी आग से सिगरेट सुलगाती दिखाई दे रही हैं. इस घटना का वीडियो X, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और दुनियाभर का ध्यान खींच रहे हैं.

Advertisment

खामेनेई की फोटो जलाकर सिगरेट सुलगाई

यह विरोध देखने में भले ही क्षणिक हो, लेकिन इसके मायने बेहद गहरे हैं. एक ओर यह सीधे राजनीतिक और धार्मिक नेतृत्व को चुनौती देता है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक रूप से महिलाओं के सिगरेट पीने जैसे व्यवहार के जरिए सामाजिक और धार्मिक बंदिशों को भी नकारता है. ईरान में खामेनेई की तस्वीर जलाना एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसे राज्य सत्ता की खुली अवहेलना के रूप में देखा जाता है.

आखिर क्यों हो रहा है ईरान में विरोध प्रदर्शन? 

यह नया विरोध ऐसे समय पर सामने आया है जब ईरान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई चरम पर है, खाद्य पदार्थों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और राष्ट्रीय मुद्रा लगातार कमजोर हो रही है. इन हालातों ने सड़कों पर गुस्से को जन्म दिया है, जो अब पारंपरिक प्रदर्शनों के बजाय ऐसे प्रतीकात्मक कृत्यों में बदल रहा है, जिन्हें सुरक्षा बल आसानी से दबा नहीं सकते.

याद आया पुराना विरोध प्रदर्शन

इस तरह का विरोध 2022 में Mahsa Amini की मौत के बाद शुरू हुए “Woman, Life, Freedom” आंदोलन की निरंतरता के रूप में देखा जा रहा है. उस दौर में महिलाओं ने हिजाब जलाने, बाल काटने, रूफटॉप नारों और फ्लैश मॉब प्रदर्शनों जैसे कई प्रतीकात्मक तरीके अपनाए थे. भारी दमन के बावजूद महिलाओं ने बिना हिजाब विश्वविद्यालयों में जाना, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना और खुले तौर पर सत्ता को चुनौती देना जारी रखा.

फोटो जलाने पर होती है गिरफ्तारी

खामेनेई की तस्वीर जलाने के गंभीर परिणाम पहले भी सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों में गिरफ्तारी, हिंसा और रहस्यमय मौतों की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इसके बावजूद युवा महिलाएं इस जोखिम को उठा रही हैं. इस विरोध की खासियत यह है कि यह व्यक्तिगत, संक्षिप्त और मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड होकर वैश्विक स्तर पर फैलने वाला है, जिससे इसे रोकना मुश्किल हो जाता है.

सोशल मीडिया से सड़कों तक संदेश

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह प्रतीकात्मक विरोध तेजी से दोहराया जा सकता है और किसी एक शहर तक सीमित नहीं रहता. ईरान के 31 प्रांतों में फैले आर्थिक और सामाजिक असंतोष के बीच यह नया संकेत सत्ता के लिए एक और चुनौती बन गया है. मौजूदा हालात में यह कृत्य केवल विरोध नहीं, बल्कि ईरान में बदलती प्रतिरोध संस्कृति का एक मजबूत राजनीतिक बयान बनकर उभरा है.

ये भी पढें- ईरान में तनाव: रुबियो बोले- 'हम बहादुर प्रदर्शनकारियों के साथ', रेजा पहलवी ने सरकारी कर्मचारियों से की खास अपील

Viral
Advertisment