/newsnation/media/media_files/2026/01/16/viral-video-2026-01-16-13-46-31.jpg)
Photograph: (X)
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया की पॉवर ऐसी हो गई है कि इस पर वायरल होने से कोई नहीं बच पाता है. एक समय था जब इंसान खुद को वायरल करते थे मगर अब कंटेंट की दुनिया में पशु-पक्षी भी शामिल हो चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. वायरल ऐसी चीजें होती है, जो इंटरनेट पर सबसे पहले और बाकियों से अलग कुछ नया हो. इस बार का वीडियो मगरमच्छ का है, जिसके साथ प्रैंक हुआ है.
क्या है वायरल वीडियो में?
इन दिनों इंटरनेट पर वायरल वीडियोज में प्रैंक का कंटेंट काफी एक्टिव है. हर कोई एक-दूसरे के साथ Prank कर रहा है और उसे रिकॉर्ड करता है. मगर इस वीडियो में कुछ ऐसा दिखा जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. Viral Video में मगरमच्छ के साथ किनी ने प्रैंक कर दिया. दरअसल, किसी प्रैंकस्टर ने घास चरते हुए हिरन को एक बड़ा पोस्टर मगरमच्छ के सामने लगा दिया. मगरमच्छ उसे असली समझकर उसे खाने आ पहुंचा.
ये भी पढें- मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने जिन गायों को खिलाई घास, जानिए कौन सी है ये खास नस्ल
वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ उस पर बार-बार हमला कर रहा है और धर दबोचने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है. मगरमच्छ को समझ नहीं आ पा रहा है कि यह एक तस्वीर है या असली हिरण.
बेचारे मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा उसपर भी Prank कर डाला।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) January 15, 2026
ये कंटेंट क्रिएटर लोग कुछ भी करते हैं। pic.twitter.com/DProW3XIyp
किसने शेयर किया वीडियो?
यह वीडियो एक्स पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. @HadiurR78646 नाम की आईडी से यूजर ने कमेंट किया "चलिए कंटेंट क्रिएटर ही है जो लोगों को हंसाने का काम करते हैं". वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा "इंसान से पंगा ले रहा था ये मगरवा इसे नहीं मालूम इंसान से ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं है".
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us