/newsnation/media/media_files/2026/01/15/pm-modi-cows-2026-01-15-17-26-06.jpg)
पीएम मोदी की गाय Photograph: (X/ANI)
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने आवास पर गायों को घास खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पीएम मोदी सामने आते हैं, चारों छोटी गायें तेजी से उनकी ओर बढ़ती हैं और उनके हाथ से घास खाने लगती हैं. यह दृश्य लोगों को काफी भावुक और प्यारा लग रहा है.
कौन सी नस्ल की हैं ये नन्ही गायें?
वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर ये गायें कौन सी नस्ल की हैं. जानकारी के मुताबिक, ये गायें पुंगनूर नस्ल की हैं. यह नस्ल आकार में काफी छोटी होती है और अपनी सीमित हाइट के लिए जानी जाती है. इन्हें दुनिया की सबसे छोटी गायों की नस्लों में भी गिना जाता है.
आंध्र प्रदेश से जुड़ी है पहचान
पुंगनूर गायों की उत्पत्ति आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से मानी जाती है. जिले के पुंगनूर शहर के नाम पर ही इस नस्ल की पहचान बनी है. यहां ये गायें सबसे ज्यादा पाई जाती हैं. छोटे आकार और शांत स्वभाव के कारण कई लोग इन्हें सेवा भाव से अपने घरों में भी पालते हैं.
तेजी से कम हो रही हैं गायें
पुंगनूर नस्ल की गायों की संख्या लगातार घटती जा रही है. यही वजह है कि इस नस्ल को संरक्षित करने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे पहले कई बार इन गायों के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर चुके हैं, जिससे इस नस्ल को लेकर जागरूकता बढ़ी है.
कैसा होता है इनका नेचर?
इन गायों का स्वभाव बेहद सरल और शांत होता है. यही कारण है कि ये घरों में पालने के लिए भी उपयुक्त मानी जाती हैं. इनका वजन अधिकतम करीब 200 किलोग्राम तक होता है, जो अन्य नस्लों की तुलना में काफी कम है.
इस दूध की खासियत क्या है?
अगर इनके दूध की बात करें तो पुंगनूर गाय का दूध काफी पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और फैट की मात्रा भी अधिक होती है. ये गायें प्रतिदिन करीब तीन लीटर तक दूध देती हैं. वहीं, बाजार में इनकी कीमत काफी ज्यादा है. एक पुंगनूर गाय को खरीदने के लिए कम से कम दस लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi feeds cows at his residence, on the occasion of #MakarSankrantipic.twitter.com/pE2rZyuERl
— ANI (@ANI) January 15, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us