/newsnation/media/media_files/2025/07/23/prashant-kishor-viral-video-2025-07-23-16-58-30.jpg)
प्रशांत किशोर वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गुस्से में पुलिस से भिड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बेहद आक्रोशित हैं और पुलिसकर्मियों से सीधा सवाल करते हैं, “तुम लाठी मारोगे? तुम जनता पर लाठी चलाओगे? चलाओ लाठी, चलाओ ना.”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान का है. जब विधानसभा में कार्यवाही चल रही थी, उसी समय प्रशांत किशोर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों समर्थकों के साथ विधानसभा घेराव के लिए निकले थे.
समर्थकों पर पुलिस ने चलाई लाठियां
बताया जा रहा है कि जब वह अपने समर्थकों के साथ चितकोहरा गोलंबर के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जन सुराज पार्टी का दावा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. इसी बीच प्रशांत किशोर का यह तीखा रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.
ये खबर भी पढ़ें-Bihar Free Bijli: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव
क्या है ये पॉलिटिकल ड्रामा?
प्रशांत किशोर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग उनके तेवर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे पॉलिटिकल ड्रामा कह रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत किशोर इस तरह खुलकर सत्ता और प्रशासन के खिलाफ खड़े हुए हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गरमा गया है.
पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज पे आग बबूला हुए प्रशांत किशोर
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) July 23, 2025
pic.twitter.com/IeLttJuoqq
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र आज से, इन-इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका