Unique Marriage: कॉन्ट्रेक्ट मैरिज वाला कपल फिर हो रहा वायरल, पिज्जा हट खिला रहा पिज्जा

Unique Marriage: 

Unique Marriage: 

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Unique Marriage

Unique Marriage( Photo Credit : File Photo)

Unique Marriage: सोशल मीडिया पर असम का एक विवाहित जोड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आपको याद होगा यह वही विवाहित जोड़ा है जिनकी शादी चर्चा में रही थी. विवाहित जोड़ा शादी के बंधन में इस साल जून में बंधा था और जोड़े का वीडियो वायरल होने की वजह थीअनोखी शादी. दूल्हा- दुल्हन ने अनोखी शर्तों वाला एक कॉन्ट्रेक्ट तैयार करवाया था. जिसमें शादी के बाद के तमाम वादे निभाने का करार हुआ था. असम का यह विवाहित जोड़ा एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. कपल एक फिर वायरल हो रहा है.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pizza Hut India (@pizzahut_india)

ये भी देखेंः दुल्हन की अपने पति से मांगः खाना तुम बनाओगे! शादी पर साइन करवाया कॉन्ट्रेक्ट

एक बार फिर जोड़े के वायरल होने की वजह भी उनकी शादी वाले कॉन्ट्रेक्ट से जुड़ा है. दरअसल शादी के दिन दुल्हन की अपने पति से शर्त से थी कि वह उसे महीने में एक दिन पिज्जा खिलाएगा और 15 दिन बाद शॉपिंग पर लेकर जाएगा. कपल की इस शर्त पर अब पिज्जा हट का एक नया वीडियो आया है.

ये भी देखेंः Viral Video: पत्नी को छोड़ गर्लफ्रेंड को करा रहा था करवा चौथ शॉपिंग, बीच बाजार हुई कुटाई

पिज्जा वाली शर्त पिज्जा हट करेगा पूरा 
जी हां, हाल ही में पिज्जा हट ने असम के उसी कपल का एक वीडियो शेयर किया है. पिज्जा हट ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि एक साल के लिए हर महीने कपल को फ्री में पिज्जा ऑफर करेगा. पिज्जा हट ने असम के इस कपल को इनके पहले करवाचौथ पर ये घोषणा की है. खास बात ये कि असम का ये कपल पिज्जा का मजा लेते नजर भी आया है. 

ये भी देखेंः MP illegal Liquor: हैंडपंप में पानी नहीं, निकल रही शराब! वीडियो देख लोग भौंचक्के

HIGHLIGHTS

  • पिज्जा हट दे रहा कपल को एक खास तोहफा
  • शर्त के मुताबिक पिज्जा हट खिलाएगा अब पिज्जा

Source : News Nation Bureau

Viral News Pizza Hut Offering Free Pizza Pizza For Viral Couple Pizza Hut Free Pizza Contract Marriage
      
Advertisment