New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/10/collage-maker-10-jul-2022-0748-am-37.jpg)
Bride Made Groom Sign Contract To Fulfill Her Demands( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bride Made Groom Sign Contract To Fulfill Her Demands( Photo Credit : Social Media)
Unique Marriage: शादी का पवित्र बंधन जुड़ने के बाद दो लोगों को साथ जीवन जीना होता है. जिंदगी भर का ये रिश्ता कायम रहे और लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए सात फेरों के साथ शादी सात वचनों की भी होती है. जिसमें दो लोगों को शादी के रिश्ते को निभाने के लिए अपनी सत्यनिष्ठा और ईमानदाारी दिखानी होती है. इसी कड़ी में एक दुल्हन ने शादी के बंधन में बंधने के बाद पति से कुछ मांगें की हैं. इन मांगों से पति कल को मुकर ना जाए इसके लिए कॉन्ट्रेक्ट तक साइन करवा लिया है. इस कॉन्ट्रेक्ट वाली शादी की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोरों - शोरों से हो रही है.
पिज्जा खिलाओगे, बाहर घुमाओगे और शॉपिंग भी करवाओगे चलो साइन करो कॉन्ट्रेक्ट
इस कॉन्ट्रेक्ट वाली शादी में दुल्हन ने दूल्हे से कुछ मांगे रखी हैं. दुल्हन ने लिखवाया है कि उसे हर 15 दिन में पति बाहर घुमाने ले जाए. महीने में एक दिन पिज्जा खिलाए. यही नहीं रविवार की छुट्टी के दिन पति खाना बनाए. दुल्हन ने लगे हाथों शॉपिंग की मांग कर डाली. दुल्हन ने पति से कॉन्ट्रेक्ट साइन करवा लिया कि वह उसे हर 15 दिन में शॉपिंग के लिए लेकर जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि लड़कों की पिक्स क्लिक करवाने की इच्छा कम होती है. इसी लिए दुल्हन ने हर पार्टी पर अच्छी तस्वीरें क्लिक करवाने की भी बात रखी. पति ने भी पत्नी की सारी मांगे मानते हुए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया.
ये भी पढ़ेंः कराची में जन्मी सिंबा बकरी बनी हुई है सुर्खियों में, है यह खास वजह
सोशल मीडिया यूजर्स को भाया दुल्हन का ये अनोखा अंदाज़
वायरल हो रहे इस वीडियो को वेडलॉक फोटोग्राफी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को ये अनोखी शादी खूब भा रही है. यूजर्स की अलग- अलग प्रतिक्रिया भी इस वायरल वीडियो के लिए मिलती नजर आईं.
HIGHLIGHTS