/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/01/34-R-34-34-34-2024-03-01t113936203-21.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
क्या आप एक्सीलेटर वाली सीढ़ियों का उपयोग करते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आजकल हर जगह एक्सीलेटर वाली सीढ़ियों का चलन देखने को मिल रहा है. शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल या कॉर्पोरेट बिल्डिंग, जहां भी देखिए आपको इस तरह की सीढियों का चलन देखने को मिलता है. आपको इस तरह की सीढ़ियां मिल जाती हैं. इन सीढियों के चलन से काफी सहुलियत मिलती है लेकिन कई मौकों पर यह खतरनाक भी साबित होता है. जैसे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक्सीलेटर वाली सीढ़ी से हादसा हो जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों... युवक ने सिर पर बनाया QR कोड, स्कैन करते ही बदल जा रहा नजारा
ऐसे होते हैं हादसा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग एक्सीलेटर वाली सीढ़ी से जा रहे हैं. लेकिन जाने वाले लोगों को नहीं पता कि उनके साथ क्या होने वाला है? इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग जा रहे हैं, तभी अचानक सीढ़ियां खुल जाती हैं और एक शख्स उस सीढ़ी के अंदर चला जाता है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जिस तरह से वो नीचे जाता है, इसमें कोई शक नहीं कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी होगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हादसा होते ही सभी लोग डर जाते हैं.
ये भी पढ़ें- दादी ने दिखाए बाइसेप्स तो उड़ गए युवक के होश, वायरल हो रहा है वीडियो
एक्सीलेटर वाली सीढ़ियों पर किन बातों रखे ध्यान?
अगर आप इन सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं तो आप सीधे खड़े रहें. ध्यान न देकर या आधे बैठे होकर सीढ़ियों पर चढ़ने से घातक दुर्घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही सीधे कदम रखें. कदम के लेने में जल्दबाजी न करें और गिरने का खतरा हो सकता है. बड़ी और लंबी सीढ़ियों पर चढ़ते समय हाथों का सहारा लें. यह सुरक्षा के लिए मददगार होता है. इसलिए जब भी आप इस तरह की सीढ़ियों का इस्तेमाल करें तो इन बातों जरुर ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें- मुझे नहीं पता है कौन... डॉली ने बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद दिया अजीबोगरीब जवाब
New fear unlocked pic.twitter.com/EjVUc4joFi
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 28, 2024
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us