इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी रिकॉर्ड की कुर्बानी, वियान मुल्डर ने बताया क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड
गुरु पूर्णिमा पर शिष्य और गुरु, दोनों भूमिका में दिखेंगे सीएम योगी
Bharat Bandh: भारत बंद का आह्वान, जानें 9 जुलाई को क्या खुला और क्या रहेगा बंद?
हनीमून पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, युवती और 6 साल की बच्ची की हत्या
महिला सुरक्षा पर पश्चिम बंगाल की सरकार असंवेदनशील : जेपी नड्डा
पैपराजी ने इस हसीना संग की ऐसी गंदी हरकत, देखकर भड़कीं गौहर खान, सुनाई खरी-खोटी
बिहार चुनाव से पहले वकील अश्विनी उपाध्याय का दावा, 'भारत में लगभग 5 करोड़ घुसपैठिए'
क्रिकेट जगत में बेहद खास है '9 जुलाई', इसी दिन जन्मे दो 'स्टार'

मुझे नहीं पता है कौन... डॉली ने बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद दिया अजीबोगरीब जवाब

वह डॉली की चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लिए और चाय पीने के बाद बिल गेट्स ने चाय के बारे में भी कहा, जो वायरल हो रहा है.

वह डॉली की चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लिए और चाय पीने के बाद बिल गेट्स ने चाय के बारे में भी कहा, जो वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bill Gates and Dolly Tea

बिल गेट्स और डॉली चाय( Photo Credit : Twitter/ani)

गुरुवार को सोशल मीडिया की दुनिया में बिल गेट्स और डॉली भाई की चाय की खूब चर्चा हुई. दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने डोली की चाय की चुस्की ली. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद एक पल के लिए लोग भी हैरान रह गए कि आखिर वो ये क्या देख रहे हैं. बिल गेट्स कहां चाय पी रहे हैं? बिल गेट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डॉली की चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं. वीडियो में डॉली अपने अंदाज में चाय बना रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों की चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. आइए सबसे पहले डॉली की चाय बनाने की स्टाइल को देखते हैं.  

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

डॉली की चाय पर चर्चा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉली चाय की दुकान पर अपने अंदाज में चाय बना रहा है. हमेशा की तरह वह दूध को हवा से उड़ेल रहा है. पास में खड़े बिल गेट्स डॉली के चाय बनाने के अंदाज को बड़े ध्यान से देख रहे हैं. चाय बनाने के बाद डॉली बिल गेट्स को चाय देता है और बिल गेट्स चाय के साथ सेल्फी लेते हैं. वे चाय पीते हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, बिल गेट्स सर, आप कौन सी लाइन में आ गए हैं? एक यूजर ने लिखा कि भारत चाय बेचने वालों की वजह से मशहूर है, यहां के लोगों के लिए चाय अमृत है. 

ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, लोग देख कर रहे हैं तारीफ

मैं बिल गेट्स को नहीं जानता?

इस संबंध में डॉली से पूछा गया कि क्या आपको पता है कि आपकी दुकान पर चाय पीने कौन आया था? इस पर डॉली कहता है कि मुझे नहीं पता. मुझे बताया गया कि कोई विदेश से आ रहा है. उन्हें चाय पीनी है. डॉली ने कहा कि जब मैं अगले दिन नागपुर आया तो लोगों ने पूछा कि आपने किसे चाय पिलाई है? डॉली ने बताया कि चाय पीने के बाद उन्होंने कहा कि वाह डॉली की चाय. डॉली ने कहा कि हमारी आगे की इच्छा है कि हम पीएम मोदी को चाय पिलाना चाहते हैं.

Source : News Nation Bureau

Bill Gates Bill Gates Dolly's Tea Dolly Nagpur Dolly's Tea
      
Advertisment