New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/01/34-R-34-34-34-2024-03-01t074047867-28.jpg)
बिल गेट्स और डॉली चाय( Photo Credit : Twitter/ani)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वह डॉली की चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लिए और चाय पीने के बाद बिल गेट्स ने चाय के बारे में भी कहा, जो वायरल हो रहा है.
बिल गेट्स और डॉली चाय( Photo Credit : Twitter/ani)
गुरुवार को सोशल मीडिया की दुनिया में बिल गेट्स और डॉली भाई की चाय की खूब चर्चा हुई. दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने डोली की चाय की चुस्की ली. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद एक पल के लिए लोग भी हैरान रह गए कि आखिर वो ये क्या देख रहे हैं. बिल गेट्स कहां चाय पी रहे हैं? बिल गेट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डॉली की चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं. वीडियो में डॉली अपने अंदाज में चाय बना रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों की चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. आइए सबसे पहले डॉली की चाय बनाने की स्टाइल को देखते हैं.
डॉली की चाय पर चर्चा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉली चाय की दुकान पर अपने अंदाज में चाय बना रहा है. हमेशा की तरह वह दूध को हवा से उड़ेल रहा है. पास में खड़े बिल गेट्स डॉली के चाय बनाने के अंदाज को बड़े ध्यान से देख रहे हैं. चाय बनाने के बाद डॉली बिल गेट्स को चाय देता है और बिल गेट्स चाय के साथ सेल्फी लेते हैं. वे चाय पीते हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, बिल गेट्स सर, आप कौन सी लाइन में आ गए हैं? एक यूजर ने लिखा कि भारत चाय बेचने वालों की वजह से मशहूर है, यहां के लोगों के लिए चाय अमृत है.
#WATCH | Nagpur (Maharashtra): Microsoft Co-founder Bill Gates posted a video, in which he can be seen enjoying Dolly's tea.
Dolly Chaiwala says, "I was not aware at all I thought that he was a guy from a foreign country so I should serve him tea. The next day when I came back… pic.twitter.com/hicI3vY31y
— ANI (@ANI) February 29, 2024
ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, लोग देख कर रहे हैं तारीफ
मैं बिल गेट्स को नहीं जानता?
इस संबंध में डॉली से पूछा गया कि क्या आपको पता है कि आपकी दुकान पर चाय पीने कौन आया था? इस पर डॉली कहता है कि मुझे नहीं पता. मुझे बताया गया कि कोई विदेश से आ रहा है. उन्हें चाय पीनी है. डॉली ने कहा कि जब मैं अगले दिन नागपुर आया तो लोगों ने पूछा कि आपने किसे चाय पिलाई है? डॉली ने बताया कि चाय पीने के बाद उन्होंने कहा कि वाह डॉली की चाय. डॉली ने कहा कि हमारी आगे की इच्छा है कि हम पीएम मोदी को चाय पिलाना चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau