अनंत अंबानी का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, लोग देख कर रहे हैं तारीफ

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जानवरों के बारे में कुछ ऐसा कहते हैं जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लेता है.

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जानवरों के बारे में कुछ ऐसा कहते हैं जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लेता है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
anant ambani viral video

अनंत अंबानी का वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जानवरों के बारे में कुछ ऐसा कहते हैं जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लेता है.

इसलिए जानवरों से करते हैं प्यार

Advertisment

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनंत अबानी बताते हैं कि हम जानवर भगवान का रूप हैं. हम भगवान को देख नहीं सकते लेकिन जो भगवान के रूप में हमारे सामने है उसकी सेवा तो कर सकते हैं. वो आगे कहते हैं कि हिंदू धर्म के मुताबिक, भगवान राम ने जटायु की सेवा की थी तो मुझे भी लगता है कि हमें भी जानवरों की सेवा करनी चाहिए. अनंत अंबानी का कहते हैं कि वह बचपन से ही जानवरों की सेवा करते आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सिर आगे बढ़ाते ही बिल्ली देने लगती है आशीर्वाद, देख लोग बोले- विश्वास नहीं हो रहा है

मम्मी और पापा का पूरा किया सपना

मेरे मम्मी और पापा ने बोला था कि जितना अधिक तुम बेजुबान जानवरों की सेवा करोगे, उतना अधिक पुण्य प्राप्त करोगे.वीडियो में आप सुन सकते हैं कि वह बता रहे हैं कि गुजरात के जामनगर में एक ऐसा सर्विस सेंटर बनाया गया है, जहां जानवरों की सेवा की जाएगी. अगर वह घायल है तो उसका उचित इलाज कराया जाएगा.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. 

एक यूजर ने कहा कि भाई ने दिल जीत लिया. हम लोगों को जाने बिना कुछ भी सोचते हैं. ये सबसे बड़ी गलती है. एक यूजर ने लिखा कि अनंत अंबानी ने जिस तरह से अपनी बात कही है, उन्होंने सीधे दिल पर वार किया है, आज के समय में जानवरों के बारे में इतना कौन सोचता है? भाई आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद है.  एक यूजर ने लिखा कि हमें तो पहले कुछ और ही लगता था लेकिन जब हमने राम मंदिर अतंन भाई को सुना, उस दिन से मेरी सोच बदल गई. आप शानदार व्यक्ति हो. 

Source : News Nation Bureau

Anant Ambani Anant Ambani Viral Video Anant Ambani Video Anant Ambani Jamnagar
Advertisment