/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/29/34-R-34-34-34-2024-02-29t074253593-26.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि लोग क्या करना चाहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आजकल लोग वाकई कुछ भी कर सकते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने ऐसा कारनामा किया है, जो आपको चौंका देगा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, लोग देख कर रहे हैं तारीफ
क्यो बना है क्यूआर कोड?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के सिर पर क्यूआर कोड लगा हुआ नजर आ रहा है. आप सोच रहे होंगे कि युवक के सिर पर क्यूआर कोड क्यों है. वीडियो में आप देखेंगे कि उसके सिर पर एक QR कोड बना हुआ है, जिसे स्कैन करने पर उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल खुल जाता है. यानी युवक ने ऐसा क्यूआर कोड बनाया है कि अगर कोई उसके कोड को स्कैन करेगा तो वह सीधे उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चला जाएगा. इस अजीबोगरीब कारनामे को देखकर हर कोई हैरान है और पूछ रहा है कि इसकी क्या जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- तुम मां हो की शैतान...बच्चे के गले में कुत्ते का पट्टा क्यों रखा है बांध, भड़के लोग
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप आज वायरल होना चाहते हैं तो कुछ ऐसा करें जो सबसे अलग हो, फिर देखिए आपका वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाएगा और आपको मिलियन व्यूज मिलेंगे. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या बात है? ऐसे उदाहरण भारत के बाहर भी मौजूद हैं, हमने सोचा कि ये केवल हमारे देश में ही मौजूद हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग सिर्फ अटेंशन के भूखे होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया इंसान से कुछ भी करवा सकता है. एक यूजर ने लिखा कि बस यही देखना बाकी रह गया था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us