New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/04/metro-system-in-mauritius-2025-07-04-13-53-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक मेट्रो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मेट्रो को देखने के बाद हर किसी ने कहा कि आखिर ऐसा भारत में क्यों नहीं हो सकता है?
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने भारत में सिविक सेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. वीडियो मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई का है, जिसमें दिख रहा है कि वहां की मेट्रो सेवा न केवल तकनीकी रूप से एडवांस है, बल्कि यात्रियों का व्यवहार भी अनुशासित और जागरूक नागरिकों जैसा है.
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर पहुंचती है, यात्री दोनों ओर कतार में खड़े होकर उतरने वालों को पहले निकलने देते हैं. न कोई धक्का-मुक्की, न ही हड़बड़ी. दिलचस्प बात यह है कि इस मेट्रो सिस्टम को भारतीय कंपनी एलएंडटी (Larsen & Toubro) ने बनाया है और इसे भारत सरकार ने स्पॉन्सर किया है.
एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “मॉरीशस मेट्रोलाइट परियोजना भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है और इसका निर्माण भारतीय कंपनी एलएंडटी द्वारा किया गया है.”
इसके बाद कई यूज़र्स ने कमेंट में पूछा, जब भारत की ही कंपनी विदेश में इतना साफ-सुथरा और अनुशासित सिस्टम बना सकती है, तो फिर अपने देश में वैसी क्वालिटी क्यों नहीं दिखती? कई लोगों ने इसके लिए करप्शन, निगरानी की कमी, और भारत में नागरिकों की खराब आदतों को जिम्मेदार बताया.
ये भी पढ़ें- “मराठी नहीं आती तो दुकान क्यों खोली?” सब्जी बेचने वाली महिला से भाषा को लेकर बदसलूकी
भारत के कई शहरों में मेट्रो सेवा तो शुरू हो चुकी है, लेकिन वहां अक्सर गंदगी, दीवारों पर पान की पीक, और मेट्रो नियमों की अनदेखी जैसी समस्याएं देखी जाती हैं. सवाल यह उठता है कि क्या केवल सिस्टम बनाना काफी है, या फिर नागरिकों का व्यवहार बदलना भी उतना ही जरूरी है.
🇲🇺🤝🇮🇳 This Mauritius Metrolite Project is sponsored by the Govt of India and built by an Indian Company, L&T. pic.twitter.com/y19AgOYVj8
— Gems (@gemsofbabus_) July 2, 2025
ये भी पढ़ें- जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें- गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज