New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/viral-video-marathi-language-1-2025-07-02-21-35-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग मराठी ना बोलने के कारण एक महिला और युवक को धमका रहे होते हैं.
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक और चिंताजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो देश में भाषा के नाम पर बढ़ती कट्टरता की तस्वीर को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक दुकान पर आते हैं, जहां धनिया का दाम पूछने के बाद बहस शुरू हो जाती है. जब दुकानदार महिला धनिया का रेट बताती है, तो एक युवक भड़क उठता है और कहता है, “तेरे को मराठी नहीं आती क्या? तू मराठी बोल.” युवक आगे कहता है कि “अगर मराठी नहीं आती तो तूने महाराष्ट्र में दुकान क्यों खोली?”
इस पर महिला और उसके साथ खड़े युवक (संभावित बेटा) विनम्रता से जवाब देते हैं. “हमें मराठी नहीं आती, लेकिन हमने आपसे कोई बत्तमीजी नहीं की तो आप क्यों कर रहे हैं?”. बहस बढ़ती जाती है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्राहक बार-बार दबाव बना रहा है कि दुकानदार को मराठी बोलनी ही होगी.
यह घटना महाराष्ट्र की है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के किस इलाके का है. लेकिन इसमें जो टोन और धमकाने का अंदाज दिख रहा है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि महज दो दिन पहले मुंबई के मीरा रोड से एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें मनसे (MNS) कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को इसलिए पीटा क्योंकि उसे मराठी नहीं आती थी.
ये भी पढ़ें- कोबरा और नेवले की जानलेवा भिड़ंत का वीडियो वायरल, फिर जीत गया जंगल का छोटा योद्धा
इन घटनाओं के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या अब भाषा भी रोज़गार और सम्मान से बड़ी हो गई है? क्या किसी को सिर्फ इसलिए अपमानित किया जाएगा क्योंकि वह स्थानीय भाषा नहीं जानता? एक लोकतांत्रिक देश में, भाषाई विविधता को गले लगाने की बजाय अगर भाषा को जोर-जबरदस्ती और हिंसा का हथियार बनाया जाने लगे तो यह समाज के लिए एक खतरनाक संकेत है.
Look at this video: That language goon turned it into a language issue as soon as a money dispute arose...
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 2, 2025
(Location and time is Unknown) pic.twitter.com/NCn1dAVsfW
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पेड़, करीब जाते हैं मारे जाते हैं लोग