/newsnation/media/media_files/2025/07/01/viral-snakes-video-2025-07-01-20-38-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बार फिर वाइल्डलाइफ से जुड़ा ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरे मिट्टी के दर्रे में कोबरा और नेवले के बीच जानलेवा भिड़ंत होती है. ये नजारा इतना रोमांचक है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं.
कोबरा और नेवले में होती है फाइट
वीडियो की शुरुआत में कोबरा अपने फन को फैलाए हुए नजर आता है, जबकि नेवला पूरी चौकसी के साथ उसकी हर हरकत पर नजर रखे होता है. दोनों के बीच टकराव कुछ ही पल में बेहद हिंसक रूप ले लेता है. कोबरा बार-बार नेवले पर झपटने की कोशिश करता है, लेकिन नेवला अपने शानदार मूव्स और फुर्ती के साथ हर बार खुद को बचा लेता है.
नेवला करता है अटैक
जैसे-जैसे भिड़ंत आगे बढ़ती है, नेवला अपना अटैकिंग मोड ऑन करता है. वह बार-बार कोबरा पर झपटता है और आखिरकार उसे दबोच लेता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोबरा अपनी पूरी ताकत लगाकर मुकाबला करता है, लेकिन अंत में हार जाता है. नेवला अपने जबड़े से कोबरा का अंत कर देता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस क्लासिक लड़ाई को देखकर हैरान हैं. यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं कि कैसे एक छोटा सा जानवर इतनी फुर्ती और रणनीति के साथ एक जहरीले सांप को मात दे सकता है. नेवले और कोबरा की यह जंग कोई नई नहीं है, लेकिन हर बार जब यह मंजर कैमरे में कैद होता है, तो यह बता जाता है कि जंगल में सिर्फ जहर ही नहीं, होश और हिम्मत भी सबसे बड़ा हथियार है. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असली ताकत शरीर की नहीं, हौसले की होती है और नेवला इसकी सबसे बड़ी मिसाल है.
ये भी पढ़ें- जब दो बाघ आपस में भिड़े, खून-खराबे में बदला जंगल का पूरा माहौल