/newsnation/media/media_files/2025/07/01/viral-tiger-fights-video-2025-07-01-17-44-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना नए-नए जानवरों के वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. इस वीडियो में दो बाघ आपस में इस कदर भिड़ते नजर आ रहे हैं कि मानो दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हों.
दोनों बाघ हो जाते हैं हमलावर
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दोनों बाघ एक-दूसरे को घूर रहे होते हैं. पहले तो ऐसा लगता है कि शायद कोई हल्की झड़प होगी, लेकिन अचानक माहौल पूरी तरह बदल जाता है. दोनों बाघ दहाड़ते हुए एक-दूसरे पर झपट पड़ते हैं और फिर शुरू होता है खतरनाक फाइट का सिलसिला. पंजों से वार, दांतों से काटने की कोशिश और लगातार गुर्राहट से जंगल का सन्नाटा टूट जाता है.
दोनों के बीच होती है काफी देर तक भिड़ंत
वीडियो में यह भिड़ंत काफी देर तक चलती है. दोनों बाघों के शरीर पर खरोंचें और चोट के निशान साफ दिखाई देते हैं. आसपास खड़े कुछ दूसरे जानवर इस नजारे को दूर से देख रहे होते हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि वह पास जाए. कुछ सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लोगों को हैरानी में डाल दिया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह प्राकृतिक चयन का हिस्सा है. जंगल में ताकतवर ही जीवित रहता है. वहीं कुछ ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि बाघों की संख्या पहले ही कम है और आपसी लड़ाई से उनके जीवन को और खतरा हो सकता है.
जानकारों के अनुसार, बाघों के बीच ऐसी लड़ाइयां आमतौर पर इलाके पर कब्ज़े या मादा बाघ के लिए होती हैं. यह जंगल का नेचुरल व्यवहार है, लेकिन जब ये घटनाएं कैमरे में कैद होती हैं, तो इंसानों के लिए यह किसी थ्रिलर से कम नहीं लगता.
फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों को जंगल की असली दुनिया की एक झलक दिखा रहा है, जहां नियम नहीं, सिर्फ ताकत चलती है.
ये भी पढ़ें- बाघ और किंग कोबरा की टक्कर का वीडियो हुआ वायरल, देख हो जाएंगे हैरान