/newsnation/media/media_files/2025/06/30/viral-king-cobra-and-tiger-2025-06-30-22-00-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर सामने आता है, जो देखने वालों को चौंका देता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में जंगल के दो खतरनाक शिकारी बाघ और किंग कोबरा आमने-सामने नजर आते हैं. दोनों के बीच हुई यह भिड़ंत इतनी रोमांचक और खतरनाक है कि लोग बार-बार इसे देखकर दंग रह जा रहे हैं.
बाघ का सामना हुआ कोबरा से?
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल में घूम रहा होता है, तभी उसकी नजर सामने रेंगते हुए किंग कोबरा पर पड़ती है. जैसे ही बाघ कोबरा को देखता है, वह एकदम सतर्क हो जाता है और आक्रमक मुद्रा में आ जाता है. बाघ अपनी ताकतवर पंजों के साथ कोबरा पर दबाव बनाता है, और कुछ ही पल में वह पूरी तरह से हावी नजर आने लगता है.
कोबरा भी नहीं मानता है हार
दूसरी तरफ, कोबरा भी हार मानने वालों में से नहीं होता. वह फन उठाकर बाघ पर हमला करने की कोशिश करता है और कई बार तेजी से वार भी करता है. हालांकि, बाघ की फुर्ती और ताकत के सामने उसके हमले नाकाम साबित होते हैं. बाघ अपने पंजों और शरीर के भारी दबाव से कोबरा की हर हरकत को काबू में ले आता है.
जंगल से आते हैं ऐसे वीडियो
वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि इस संघर्ष का अंत क्या होता है यानी कौन जीतता है या कौन मारा जाता है. न ही यह जानकारी मिल पाई है कि यह वीडियो किस जगह का है या इसे किसने रिकॉर्ड किया. लेकिन एक बात तय है कि यह वीडियो जंगल की उस असलियत को दिखाता है, जहां हर पल ज़िंदगी और मौत की लड़ाई चलती है.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे “नेचर का सबसे खतरनाक मुकाबला” बता रहे हैं, तो कुछ बाघ की ताकत से प्रभावित हैं. वहीं कई यूज़र्स कोबरा की हिम्मत की भी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रिज से कूदते ही मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा युवक