/newsnation/media/media_files/2025/06/30/crocodile-video-attack-2025-06-30-20-34-12.jpg)
IG
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखने वालों की रूह तक हिला देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन ये हकीकत है और काफी डरावनी भी.
अचानक नदी में कूद जाता है युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ब्रिज के किनारे खड़ा होता है. वह अचानक नदी में छलांग लगाता है. देखने वालों को लगता है कि ये कोई स्टंट वीडियो होगा या फिर यूं ही मस्ती में कूद रहा होगा. लेकिन कुछ ही सेकंड में जो हुआ उसने हर किसी को चौंका दिया.
बाल-बाल बचता है युवक
जैसे ही युवक ब्रिज से नीचे कूदता है, नदी के पानी में हलचल होती है और एक विशाल मगरमच्छ तेजी से उभरकर बाहर आता है. वह सीधे उसी दिशा में छलांग लगाता है, जहां युवक गिरा था. ऐसा प्रतीत होता है जैसे मगरमच्छ पहले से घात लगाए बैठा था और मौके की तलाश में था.
लेकिन किस्मत ने युवक का साथ दिया. जिस पल मगरमच्छ अपने पूरे शरीर के साथ पानी से बाहर निकलता है, ठीक उसी पल युवक पूरी तरह से पानी में डूब चुका होता है. मगरमच्छ का हमला युवक को छू भी नहीं पाता और वो बाल-बाल बच जाता है.
कुछ सेकेंड में जा सकती थी जान
वीडियो में मगरमच्छ की फुर्ती और हमले की तेजी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर युवक कुछ सेकंड भी लेट से कूदता, तो उसकी जान बचना नामुमकिन था. इस खौफनाक मंजर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई इसे लापरवाही का नतीजा कह रहा है.
यह वीडियो हमें यह सिखाता है कि प्रकृति और जंगली जीवों के साथ खिलवाड़ कितना खतरनाक हो सकता है. साहस और स्टंट दिखाने की होड़ में कई बार लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो