/newsnation/media/media_files/2025/06/30/zebra-stuck-in-to-crocodile-mouth-video-viral-2025-06-30-11-35-08.jpg)
प्रकृति हमें हर दिन नए चमत्कार दिखाती है, लेकिन कुछ नजारे ऐसे होते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं और इंसानी हिम्मत को भी आईना दिखा जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेब्रा ने अपनी जान बचाने के लिए जो जांबाज़ी दिखाई, उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस बहादुर जेब्रा को "जंगल का गैंगस्टर" तक कह रहे हैं.
मौत के मुंह से वापस लौटा जेब्रा
वीडियो की शुरुआत होती है एक नदी के किनारे से, जहां एक जेब्रा अपनी जान की बाज़ी लगाकर पानी पार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जैसे ही वह पानी में उतरता है, एक झुंड मगरमच्छों का उस पर टूट पड़ता है. एक विशाल मगरमच्छ उसके पिछले पैर को अपने जबड़ों में दबोच लेता है. उस पल ऐसा लगता है कि जेब्रा की कहानी अब खत्म हो गई। लेकिन नहीं! असली खेल तो अब शुरू होता है.
“NOT TODAY!” – जेब्रा की बहादुरी का पल
जेब्रा के पास दो ही रास्ते थे – या तो हार मान ले और मगरमच्छ का खाना बन जाए, या फिर पूरी ताकत से लड़ाई लड़े. उसने दूसरा रास्ता चुना. न केवल उसने अपनी पूरी ताकत से खुद को खींचने की कोशिश की, बल्कि एक ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. जेब्रा ने मगरमच्छ के मुंह पर जोरदार काट मारा! हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने – शिकार ने शिकारी को काटा। इतना जोरदार वार था कि मगरमच्छ को अपना जबड़ा ढीला करना पड़ा.
That zebra bit the damn croc 🤯 pic.twitter.com/EcUCNHTv11
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 8, 2025
भागने का वो जादुई मौका
बस, यही वो मौका था जिसका इंतजार जेब्रा कर रहा था. जैसे ही मगरमच्छ का पकड़ ढीली पड़ी, जेब्रा ने बिजली की रफ्तार से छलांग लगाई और नदी के किनारे की ओर दौड़ पड़ा. वहां मौजूद जानवर शायद सोच में पड़ गए होंगे कि ये जेब्रा है या कोई फिल्मी हीरो!
सोशल मीडिया पर छाया 'Zebra the Gangster'
इस हैरतअंगेज़ वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @Nature is Amazing नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. अब तक इसे 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कैप्शन में लिखा था, "That zebra bit the damn croc!" – और यही लाइन लोगों के दिलों में उतर गई.
एक सबक: हार मत मानो!
इस वीडियो ने केवल मनोरंजन नहीं किया, बल्कि लोगों को एक अहम मैसेज भी दिया- "जब जिंदगी दांव पर हो, तो जेब्रा की तरह लड़ना चाहिए." सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, “ये जेब्रा असली मोटिवेशनल स्पीकर है.” और वाकई, जब हालात मुश्किल हों, तो इस जेब्रा को याद रखिए- हार मानना कोई विकल्प नहीं!
यह भी पढ़ें - समुद्र किनारे दिखा रहस्यमयी विशाल जीव, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो