गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाघ के अटैक से बाल-बाल बच जाता है. बाघ का अटैक इतना खतरनाक होता है कि देख हर कोई डर जाए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाघ के अटैक से बाल-बाल बच जाता है. बाघ का अटैक इतना खतरनाक होता है कि देख हर कोई डर जाए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
TIGER ATTACK

वायरल न्यूज Photograph: (META AI)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को बाघ के जानलेवा हमले से चमत्कारिक रूप से बचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इतना रियल और डरावना है कि देखने वालों की सांसें थम जा रही हैं.

Advertisment

बाघ करता है अटैक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने घर के बाहर खड़ा होता है, शायद किसी काम में लगा होता है. तभी अचानक जंगल की ओर से एक बाघ बिजली की रफ्तार से दौड़ता हुआ उसकी तरफ आता है. जैसे ही युवक की नजर बाघ पर पड़ती है, वह तुरंत हरकत में आता है और बाड़े का लोहे का गेट तेजी से बंद कर देता है.

बाल-बाल बच जाती है युवक की जान

बाघ उस पर झपटने ही वाला होता है लेकिन गेट बंद हो जाने के कारण वह उससे टकरा जाता है. युवक तुरंत वहां से अंदर की ओर भाग जाता है और इस तरह उसकी जान बच जाती है. बाघ कुछ सेकंड तक गेट से टकराता रहता है, लेकिन फिर पीछे हट जाता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

यह पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे अब लाखों लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग इस युवक की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग इस घटना को देख कर दहशत में हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो भारत के किस इलाके का है, लेकिन कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह घटना जंगल से सटे किसी गांव की है जहां वन्यजीवों की घुसपैठ आम बात होती जा रही है.

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इंसानों और जानवरों के बीच की दूरियां लगातार क्यों कम होती जा रही हैं? जंगलों की कटाई, बस्तियों का विस्तार और भोजन की तलाश में जंगल छोड़ते बाघ. ये सभी कारण इन टकरावों की वजह बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पेड़, करीब जाते हैं मारे जाते हैं लोग

tiger Viral Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment