/newsnation/media/media_files/2025/07/03/viral-baby-born-news-2025-07-03-14-15-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.नवजात शिशु का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में एक ऐसा पल कैद हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
ऐसा कैसे हो सकता है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नवजात बच्चा जैसे ही जन्म के कुछ समय बाद कैमरे के सामने आता है, तो अचानक हंसने लगता है. यही नहीं, कुछ ही सेकंड में वह अपने छोटे-छोटे हाथों से दो उंगलियां इस अंदाज में उठाता है जैसे फोटो क्लिक करवाते वक्त विक्ट्री साइन दिया जाता है.
मां का असर तो नहीं?
ये दृश्य देख सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे. कुछ लोगों ने इसे जनरेशन अल्फा की अगली स्टेज बताया तो कई यूजर्स ने इसे मेटा ह्यूमर में बदल दिया. एक यूजर ने लिखा, “लगता है ये बच्चा तो इंस्टाग्राम प्रीसेट लेकर ही आया है.” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मां प्रेगनेंसी में लगातार रील्स देखती रही होगी, तभी इसका असर बच्चे पर दिख रहा है.”
ये भी पढ़ें- “मराठी नहीं आती तो दुकान क्यों खोली?” सब्जी बेचने वाली महिला से भाषा को लेकर बदसलूकी
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि ये बच्चा “डायरेक्ट डाउनलोड हुआ है” यानी इंसानी बच्चे से ज्यादा किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सिस्टम का प्रोडक्ट लगता है. इस वीडियो से एक बात जरूर साबित होती है कि आज का दौर कितना डिजिटल हो चुका है, जहां बच्चे अब जन्म के साथ ही कैमरे के साथ सहज नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज