/newsnation/media/media_files/2025/04/05/zF8vigqVDTpgJcKRXbEp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मी़डिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी बस के ऊपर अटैक कर देता है. हाथी जिस तरह से अटैक करता है, वो अपने आप में खतरनाक होता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
बस पर हाथी कर देता है अटैक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस तेजी से जा रहा होता है, तभी एक बस पर हाथी अटैक कर देता है. हाथी का अटैक इतना खतरनाक होता है कि देख दिल दहल जाए. हाथी बस के ऊपर चढ़ जाता है, फिर बस को क्षतिग्रस्त कर देता है. बस के ऊपर लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये एआई वीडियो है. बता दें कि आज की तारीख में ऐसे ऐसे एआई वीडियो आसानी बनाए जाते हैं, जिन्हें देख लगता ही नहीं है कि ये रियल है, फेक वीडियो है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को यही लगा कि रियल है जबिक ऐसा नहीं है.
ये भी पढ़ें- जब सलमान बने मजदूर, आलिया बनी स्टोर गर्ल, शाहरुख दिखे शेयर मार्केट एक्सपर्ट
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि एआई से सबकुछ हो सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि एआई से कैसे मूर्ख बनाया जा सकता है, ये वीडियो एग्जामपल है. एक यूजर ने लिखा कि भाई हाथी अपना शरीर इतना ऊपर नहीं उठा सकता है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- तीन साल से बेरोजगार युवक की पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल, ‘RIP’ बैनर ने खींचा ध्यान
ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को हाथी ने दी चेतावनी, सामने आया ये वीडियो