/newsnation/media/media_files/2025/04/05/y4ONUVSheqYs0R8i5DWS.jpg)
वाइल्डलाइफ वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े आए दिन वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान चौंक जाता है. कई बार तो वीडियो में मैसेज छिपे होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहा हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में हाथी मैसेज दे रहा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी जंगल में ऐसी हरकत करता है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है कि क्या ये हाथी की वार्निंग थी?
जब पर्यटकों के सामने आया विशाल हाथी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों का एक ग्रुप जंगल सफारी के लिए निकला होता है, इस दौरान पर्यटकों का सामना एक हाथी से होता है. इसे देखकर पर्यटक तुरंत रुक जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई सामान्य हाथी नहीं लग रहा है बल्कि ये अफ्रीकी हाथी है.
गुस्से में खोद डाली सड़क
हाथी इतना विशाल है कि इसे देखकर पर्यटकों की सांसे थम सी जाती हैं. इस दौरान हाथी अपनी बड़ी सूंड से सड़क खोदने लगता है. ऐसा लगता है जैसे हाथी कह रहा हो कि आप लोग यहां से चले जाएं, यह इलाका हमारा यानी जानवरों का है. हाथी कुछ ही सेकंड में सड़क का काफी हिस्सा खोद डालता है. हाथी का गुस्स बढ़े, इससे पहले पर्यटक अपनी गाड़ी को पीछे कर लेते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- तेंदुए और बाघ की भयंकर भिड़ंत, जंगल में मची हाहाकार, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि हाथी की वार्निंग है, वह कह रहे हैं कि आप लोग अब जंगल को मत काटिए. एक यूजर ने लिखा कि एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे पता चलता है कि हम जंगलों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और जानवरों को भी इसका एहसास हो गया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- जब जंगल में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का सामना विशालकाय गोरिल्लों से हुआ