/newsnation/media/media_files/2025/04/04/BYun06FjcdlIeBb9clDG.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी सांसें अटक सकती हैं. इस वीडियो में एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का सामना जंगल में विशालकाय गोरिल्लाओं से हो जाता है. यह नजारा इतना डरावना है कि किसी का भी दिल दहल सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
कई गोरिल्ला का हो जाता है सामना
वीडियो में देखा जा सकता है कि घने जंगल के बीच फोटोग्राफर अपने कैमरे के साथ खड़ा होता है, तभी अचानक उसके सामने एक नहीं, बल्कि कई गोरिल्ला आ जाते हैं. इनका आकार इतना विशाल है कि कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि वे फोटोग्राफर पर हमला न कर दें. हालांकि, गनीमत यह रही कि गोरिल्लाओं ने आक्रामक रुख नहीं अपनाया और शांति से वहां खड़े रहते हैं और कुछ देर बाद वहां से चले जाते हैं. इस दौरान फोटोग्राफर बिना रिएक्शन किए चुपचाप वहीं पर टीका होता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में गोरिल्लाओं की ताकत और उनका विशाल शरीर देखकर लोगों की रूह कांप गई. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने इसे जीवन का सबसे डरावना अनुभव बताया, तो कुछ ने लिखा कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जितनी रोमांचक लगती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- तेंदुए और बाघ की भयंकर भिड़ंत, जंगल में मची हाहाकार, वीडियो हुआ वायरल
क्या गोरिल्ला होते हैं आक्रमक?
यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वर्ल्डलाइफ विशेषज्ञों का कहना है कि गोरिल्ला आमतौर पर आक्रामक नहीं होते, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस होता है तो वे हमला कर सकते हैं. ऐसे में जंगल में घूमते समय या फोटोग्राफी करते समय बेहद सतर्क रहना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- ग्रामीणों ने शोर मचाकर आराम कर रहे बाघ को भगाया, वीडियो सामने आया