ग्रामीणों ने शोर मचाकर आराम कर रहे बाघ को भगाया, वीडियो सामने आया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ को भागते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आश्चर्य व्यक्त कर रहा है कि क्या ग्रामीणों को अपनी जान का डर नहीं था?

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video tiger video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ को भागते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisment

ग्रामीणों ने चिल्ला-चिल्लाकर बाघ को भगाया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ खेतों से निकलकर भाग रहा है. इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के कबीर गांव की है. गांव वालों ने बताया कि शेर खेत में आराम कर रहा था, जब कुछ गांव वालों ने उसे देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बाघ भाग गया.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

आए दिन दिख जाते हैं बाघ

बता दें कि एक दिन पहले ही खबर आई थी कि पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के कबीरगंज बाल फार्म के पास खेतों में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया था. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई थी. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खुली सीमाओं पर आए दिन बाघ दिखाई देते रहते हैं, जिसको लेकर वन विभाग ग्रामीणों से सतर्क रहने को निर्देश देता है. 

ये भी पढ़ें- बिना इनकम के शादी करने पर भड़क गए जज साहब, सुना डाला अजीबोगरीब फरमान!

Viral viral news in hindi Viral Video Pilibhit
      
Advertisment