/newsnation/media/media_files/2025/04/04/8YzoJlPKz05rLtM2nSCY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ को भागते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ग्रामीणों ने चिल्ला-चिल्लाकर बाघ को भगाया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ खेतों से निकलकर भाग रहा है. इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के कबीर गांव की है. गांव वालों ने बताया कि शेर खेत में आराम कर रहा था, जब कुछ गांव वालों ने उसे देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बाघ भाग गया.
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी
आए दिन दिख जाते हैं बाघ
बता दें कि एक दिन पहले ही खबर आई थी कि पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के कबीरगंज बाल फार्म के पास खेतों में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया था. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई थी. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खुली सीमाओं पर आए दिन बाघ दिखाई देते रहते हैं, जिसको लेकर वन विभाग ग्रामीणों से सतर्क रहने को निर्देश देता है.
अब शेर देखना हो तो पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र में आइये... खेतों में शेर घूमते दिख जायेंगे... #pilibhitpic.twitter.com/txaZ4xZudg
— Shiv Maurya (@shivmaurya00) April 4, 2025
ये भी पढ़ें-बिना इनकम के शादी करने पर भड़क गए जज साहब, सुना डाला अजीबोगरीब फरमान!