/newsnation/media/media_files/2025/04/05/RUmyemNuTSsB6vtm90fv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आम जिंदगी जीते हुए नजर आ रहे हैं. पहली नजर में यह वीडियो एकदम असली लगता है, लेकिन हकीकत ये है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में सलमान खान को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मज़दूरी करते हुए दिखाया गया है. वहीं आलिया भट्ट एक स्टोर पर सेल्सगर्ल बनी हुई हैं और ग्राहकों को सामान दिखा रही हैं.
किंग खान बने शेयर मार्केट के बादशाह
वीडियो में दीपिका पादुकोण बच्चों को पढ़ाती हुई एक क्लासरूम में नजर आती हैं, जबकि उनके पति रणवीर सिंह टैक्सी ड्राइवर के रूप में स्टियरिंग संभाले दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा एयर होस्टेस की ड्रेस में यात्रियों का स्वागत करती नजर आती हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एकदम गंभीर मुद्रा में शेयर बाजार की स्क्रीन पर ग्राफ्स को देखते दिखते हैं. वहीं रणबीर कपूर शेफ बनकर किचन में खाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-तेंदुए और बाघ की भयंकर भिड़ंत, जंगल में मची हाहाकार, वीडियो हुआ वायरल
एआई से बनाया गया कमाल का वीडियो
यह वीडियो इसलिए भी खास बन गया है क्योंकि AI तकनीक की मदद से इन सितारों के चेहरे और हाव-भाव को इतनी सफाई से एडिट किया गया है कि आम दर्शक के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि यह असली है या नकली. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है.
यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोग इसे ‘इंस्पिरेशनल’ बता रहे हैं तो कुछ इसे ‘AI की ताकत का नमूना’ कह रहे हैं. जहां एक ओर ये वीडियो मनोरंजन का जरिया बना है, वहीं दूसरी ओर यह यह भी दिखाता है कि AI आने वाले समय में हमारी सोच और कल्पना की सीमाओं को कितना आगे ले जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को हाथी ने दी चेतावनी, सामने आया ये वीडियो